15 जून से बंद हो जाएगा ये सर्च इंजन प्लेटफॉर्म, पिछले कई साल से दे रहा था सर्विस

Share Our Post On

RIP, Internet Explorer. Microsoft finally pulls the plug on its aging web browser

Microsoft का Popular Web Browsing Platform Internet Explorer बंद होने जा रहा है. यूजर्स पिछले 25 साल से इस सर्च इंजन का इस्तेमाल कर रहे थे. हालांकि अब 15 जून 2022 से Microsoft Internet Explorer बंद होने जा रहा है. कंपनी ने Officialy इसका ऐलान कर दिया है.

क्यों बंद हो रहा है :

Internet Explorer 11 का सपोर्ट 15 जून 2022 से बंद किया जा रहा है. कंपनी का कहना है की दूसरे ब्राउजर के मुकाबले Internet Explorer इतना सिक्योर नहीं है. और इसमें दूसरे ब्राउज़र के मुकाबले इतना यूजर इंटरफेस नहीं है. ऐसे में कंपनी यूजर्स के लिए Edge प्लेटफॉर्म लेकर आयी है. जो Mobile के साथ Desktop वर्जन में भी इस्तेमाल किया जाएगा.

RIP Internet Explorer Microsoft Finally Pulls The Plug On Its Aging Web Browsers

कब शुरू हुआ था Microsoft Internet Explorer :

Microsoft Internet Explorer Window 95 ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा था. Internet Explorer की शुरुआत साल 1995 में हुई थी. इसके बाद इसके कई सारे अपडेटेड वर्जन पेश किये गये थे. अभी Latest Version Microsoft Internet Explorer 11 जारी है.

How to Secure Online Transactions

कैसा है ये Microsoft Edge :

यूजर्स Internet Explorer को अगले साल 15 जून 2022 तक इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके बाद Internet Explorer की जगह पर नया Microsoft Edge आ जाएगा. Internet Explorer से Microsoft Edge पर शिफ्ट होना काफी आसान रहेगा. Microsoft 2029 तक Edge ब्राउजर में IE मोड का सपोर्ट देगा. नया सर्च इंजन प्लेटफॉर्म Microsoft Edge पहले के Microsoft Internet Explorer के मुकाबले फास्ट और ज्यादा सिक्योर और ज्यादा मॉडर्न होगा.

अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद


Share Our Post On