Game Over ! कल से भारत में Facebook, Twitter और Instagram हो जाएंगे बैन ? जानिए क्या है पूरा मामला

Share Our Post On

जी हां, आप ने सही देखा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, Twitter और Instagram कल यानी 26 मई 2021 से भारत में बैन हो सकते हैं. केंद्र की नई इंटरमीडियरी गाइडलाइन ( New Intermediate Guideline ) को लागू नहीं करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया जाएगा.

केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन को मंजूरी देने की डेडलाइन आज यानी 25 मई को खत्म हो रही है. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, Twitter और Instagram पर कल यानी 26 मई 2021 से प्रतिबंध लागू हो जाएंगे.

तो आइये सबसे पहले जान लेते है आखिर ये New Intermediate Guideline है क्या ?

क्या है New Intermediate Guideline :

नई गाइडलाइन के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक मंथली रिपोर्ट जारी करनी होगी. जिसमें शिकायतों और उनके निवारण की जानकारी होगी. साथ ही किन पोस्ट और Content को क्यों हटाया गया और इसकी क्या वजह थी. इसके बारे में विस्तार से जानकारी देनी होगी.

Ministry of electronic and information technology – असल बात-संस्थापक संपादक स्व. जितेन्द्र दीक्षित

इस New Intermediate Guideline के अंतर्गत कोई भी सोशल मीडिया शिकायत के 24 घंटे के अंदर इंटरनेट मीडिया से आपत्तिजनक कंटेंट ( Offensive Content ) को हटाना होगा. सोशल मीडिया Company को भारत में एक नोडल ऑफिसर ( Nodal Officer ) और रेसिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर ( Resident Greens Officer ) रखने होंगे. इस ऑफिसर को 15 दिनों के अंदर ओटीटी कंटेंट ( OTT Content ) के खिलाफ मिलने वाली शिकायतों का निवारण करना होगा.

Central Government ने 3 Month पहले जारी की थी New Intermediate Guideline :

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अगर 25 मई तक केंद्र की नई गाइडलाइन को लागू नहीं किया जाता हैं तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ कानूनी Criminal Action लिया जाएगा. केंद्र सरकार ने फरवरी 2021 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए नई गाइडलाइन को जारी किया गया था. उस वक्त मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेसन टेक्नोलॉजी ( Ministry of Electronics and Information Technology ) की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नये IT Rule को लागू करने के लिए 3 Month का वक्त दिया गया था. हालांकि अभी तक Koo App ने नई गाइडलाइन को लागू कर दिया है.

Do You Allow Social Media Websites During Office Hours? | by Kailash Arya | Blog — Global Jobs Network LLC

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने नहीं किये अभी तक कोई अपडेट :

Facebook की तरफ से बयान जारी करके कहा गया है कि वो इस New Intermediate Guideline लागू करने की दिशा में काम कर रही है. Facebook ने कहा कि नई गाइडलाइन को लागू करने को लेकर उसकी सरकार के साथ बातचीत चल रही है. वहीं Twitter की तरफ से नई गाइडलाइन को लागू करने के लिए 6 माह का वक्त मांगा जा रहा है.

अब कल देखने को रहा की कल से क्या होता है इन सोशल मीडिया कंपनी के साथ. क्या वाकई में बेन हो जायेगे सोशल मीडिया अकाउंट.

अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद


Share Our Post On