PUROHIT TECHNICAL

Amazing Fact About Google In Hindi

Google Facts को लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने बनाया है.

4 सितंबर 1998 को दो व्यक्ति Ph.d के Students थे. जिनका नाम लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ( Larry Page and Sergey Brin ) ने गूगल (Google) को बनाया है.

FACT NO.1

गूगल (Google) का नाम शुरुआत में कुछ और था. गूगल (Google) का नाम वास्‍तव में एक मैथमेटिकल टर्म ( Mathematical Term ) से 'googol' है.

FACT NO.2

गूगल के हेडक्‍वाटर में कई बार बकरियों को चरते देखा गया है. हरियाली को लेकर अपनी पहल के तहत कंपनी समय-समय पर अपने लॉन में बकरियों को चरने की छूट देती है.

FACT NO.3

गूगल (Google) कर्मचारियों को डेथ बेनेफिट मिलता है. जो इस बात की गारंटी देता है कि कर्मचारी के जीवित पति या पत्नी को अगले दशक तक हर साल उनके वेतन का 50% Amount मिलेगी.

FACT NO.4

गूगल (Google) शब्द एक Dictionary से ली गयी है. जो की एक Verb है और इसका मतलब होता है की आप कुछ जानना चाहते है.

FACT NO.5

Google को 1998 में बनाया जा रहा था, तब एक लेडी ने अपना गेराज लार्री पेज को दिया था फिर बाद में वही लेडी YouTube की CEO बनी.

Read Full Story Here

अगर आप को ये Story पढ़ के कुछ नया जानने को मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.