भारत सरकार ने पहले ही TikTok समेत 59 Chinese Apps को भारत में बैन कर दिया था. चीन को एक और बड़ा झटका देते हुए भारत ने 118 नए Chinese Apps को बैन कर दिया है. इस लिस्ट में इस बार लोकप्रिय गेम PUBG का भी नाम शामिल है.
PUBG Ban In India : Government ने PUBG को किया बैन , 118 बैन Apps की लिस्ट
Chinese Apps के खिलाफ एक बार फिर से Indian Government ने लोकप्रिय गेम PUBG और 118 Chinese Apps पर बैन लगा दिया है. इससे पहले भी सरकार ने 57 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था.
भारत सरकार ने PUBG बैन कर दिया है. इस बार 118 चीनी ऐप्स को बैन किया गया है. सरकार की तरफ़ से जारी एक प्रेस रीलीज में कहा गया है की ये ऐप भारत के लिए ख़तरा हो सकते हैं.
118 ऐप्स में पबजी सहित कई पॉपुलर ऐप्स भी शामिल हैं. PUBG पर इससे पहले भी डेटा लोकलाइजेशन को लेकर सवाल उठ रहे थे. हालाँकि हाल ही में कंपनी ने अपनी पॉलिसी में भी बदलाव किए थे.
DATA की Security के लिए लिया गया फैसला :
भारत-चीन विवाद के बीच चाइनीज Company की App पर भारत सरकार की कड़ी नजर है. Government कोशिश कर रही है कि किसी भी हाल में इन Chinese Apps के जरिए देश की सुरक्षा और भारतीय यूजर के डेटा की सिक्यॉरिटी या Privacy को नुकसान न पहुंचे.
यहां देखें बैन किए गए 118 ऐप्स की लिस्ट :
पहले भी लग चुका है 59 Apps पर बैन :
इससे पहले सरकार ने पिछले महीने TikTok सहित 58 दूसरे Chinese Apps को बैन किया था. इसमें कैम स्कैनर, शेयरइट और UC ब्राउजर जैसे कई बड़े ऐप भी शामिल थे. Chinese Apps पर बैन लगाने की वजह सरकार ने भारत की अंखंडता और सुरक्षा के लिए जरूरी बताया था. भारत में बैन होने के बाद इन Chinese Apps का बड़ा नुकशान हुआ है.
अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.
ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.
हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद