Google ने दिया बड़ा Statement, भारत के New IT Rules को मानने का दिया Assurance

Share Our Post On

Evolving the Google Identity - Library - Google Design

Google ने भारत के New IT Rules का पालन करने का Announcement किया है. Google की तरफ से Statement जारी किया गया है कि वो Indian Government के New IT Rules का पूरी तरह पालन करेगा. तो आईये विस्तार से जानते है की गूगल ने क्या कहा है.

Google ने क्या कहा Indian Government के New IT Rules पर :

Google के Spokesman ने अपने Statement में कहा कि ” हम महसूस करते हैं कि हमारे प्लेटफार्मों को सुरक्षित रखने में हमारा काम कभी पूरा नहीं हुआ है और हम अपने मौजूदा दृष्टिकोणों को परिष्कृत करना जारी रखेंगे और अपनी नीतियों को विकसित करेंगे और निर्णय लेने के तरीके के बारे में जितना संभव हो उतना पारदर्शी होंगे. हम भारत का सम्मान करते हैं. लोकल कानून के तहत कंटेंट मैनेज करने का लंबा इतिहास रहा है.

ऐसे में हम भारत सरकार को भरोसा दिलाते हैं कि नये कानून का अनुपालन भी किया जाएगा. हम भारत के कानून का सम्मान करते हैं. साथ ही भ्रामक और लोकल कानून का उल्लंघन करने वाले कंटेंट को भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर हटाने का काम करते रहेंगे. हमारी कोशिश नये माध्यस से फर्जी और आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने की दिशा में काम जारी रहेगा.

Click Here to Know :

जानिए क्या है सोशल मीडिया बैन के पीछे का पूरा मामला

Google Official Statment On Indian New IT Rules :

” Google spokesperson in a statement said, “We realize that our work in keeping our platforms secure is never done and we will continue to refine our existing approaches, and evolve our policies and be as transparent as possible about how we make decisions. We respect India’s legislative process and have a long history of responding to government requests to remove content where the content violates the local law or our product policies. We have consistently invested in significant product changes, resources, and personnel to ensure that we’re combating illegal content in an effective and fair way, and in order to comply with local laws in the jurisdictions that we operate in “

Facebook, Google working on complying with social media rules as deadline looms - Times of India

Click Here to Know :

Amazing Fact About Google In Hindi

Facebook ने क्या कहा Indian Government के New IT Rules पर :

Google के Statment से पहले मंगलवार को Facebook की तरफ से कहा गया है कि हमारा लक्ष्य IT Rules के प्रावधानों का पालन करना है. साथ ही इसे लागू करने की दिशा में Company काम कर रही है. वो New IT Rules के प्रावधानों का पालन करेगा. साथ ही उसकी कुछ मुद्दों पर Facebook की सरकार के साथ बातचीत चल रही है.

अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद


Share Our Post On