WhatsApp Launched New Storage Management Tool, अब नहीं होगी Storage की समस्या

Share Our Post On

WhatsApp New Tool

आज कल Social Media App की साइज बहुत ही बढ़ गयी है. वैसे में हम कितने भी जयादा स्टोरेज वाला फ़ोन लेते है पर थोड़े दिन बाद में हम को स्टोरेज फुल का मैसेज आही जाता है.

क्या आप भी WhatsApp पर खूब सारे नहीं काम के वीडियो और फोटो Message से परेशान है ? और क्या आपकी ऐसे वीडियो और फोटो Message से स्टोरेज खत्म हो जाती है ? तो अब आप को परेशान होने की जरुरत नहीं है.

WhatsApp पर एक नया Tool आ गया है जो एक ही क्लिक पे आप के सारे नहीं काम के मैसेज को डिलीट करके आपके फोन की स्टोरेज को खाली कर देगा.

WhatsApp New Storage Management Tool Roll Out :

हाल ही में WhatsApp ने User के लिए एक नया Tool रिलीज किया है. इसे स्टोरेज मैनेजमेंट टूल ( Storage Management Tool ) कहते हैं.

अब इसकी मदद से आप बिना किसी परेशानी के अपने फोन से उन फाइलों को डिलीट कर सकते हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं है. ये टूल एक बार में बहुत सारे Videos और Photos को डिलीट कर देता है.

WhatsApp

कैसे करे Storage Management Tool का इस्तेमाल :

सब से पहले आपको अपने WhatsApp को Update करना होगा. बाद में आप WhatsApp Open कीजिये. उसके बाद WhatsApp के Setting में जाकर Storage वाले ऑप्शन को Open करे. इस सेक्शन में Manage Storage पर जाएं. अब यहां Storage Management Tool को Access किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :

Interesting Facts About WhatsApp In Hindi

ये Tool अभी भी कुछ ही यूजर को दिया गया है. ये अगर आप के फ़ोन में अभी तक नहीं आया है तो आप इंतज़ार कर सकते है. जल्द से आप के फ़ोन में भी ये अपडेट देखने को मिल जाएगा.

Storage Management Tool उन फाइलों को दिखता है जो साइज में 5MB से बड़ी हैं. इसके अलावा, आपको फाइलों को सॉर्ट करने और हटाने से पहले उनको प्रीव्यू भी कर सकते है.

अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद


Share Our Post On