OnePlus 6T Launched in India – Price , Full Specifications In Hindi

Share Our Post On

Update : OnePlus ने OnePlus 6T को फाइनली इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है. NewYour में लॉन्च किये गए OnePlus 6T और इंडियन वेरिएंट में सिर्फ प्राइस का ही फरक है. इंडियन प्राइस की बात
करे तो 6 GB रेम के साथ 128 GB वाले वेरिएंट की प्राइस 37999/- और 8 GB रेम के साथ 128 GB और 256 GB वाले वेरिएंट की प्राइस 41999/- और 45999/- रखी गयी है. OnePlus 6T Mirror Black और Midnight Black कलर में मिलेगा. ये फ़ोन Amazone India और OnePlus Store सेल के लिए उपलब्द कराये जायेगे.

Earlier :OnePlus ने आज New York के इवेंट में OnePlus 6T स्मार्टफोन को सोमवार 29 Octoberको लॉन्च कर दिया हे. OnePlus केOnePlus 6T में दो Rear कैमरा दिए गए है. OnePlus का ये OnePlus 6T In-Display फिंगरप्रिंट सेंसर और एक छोटासा Water drop नौच Disign के साथ लॉन्च किया गया है. ये फ़ोन की प्राइस इंडिया में आज 30 ओक्टोम्बर को Officially लॉन्च कर दि जाएगी.

OnePlus 6T Full Specification & Price :

OnePlus 6T में 6.4 इंच की Full HD+ 19:5:9 Optical AMOLED Display दी गयी है.जिसका Resolution2340x 1080 Pixels है.साथ में Corning Gorila Glass 6 की प्रोटेक्शन भी दी गयी है.अब इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 845 का प्रोसेसर दिया गया है. साथ में ग्राफ़िक के लिए Adreno का 630 का GPU दिया गया है.

OnePlus 6T आप को 6 GB रेम और 8 GB रेम के साथ 128 GB और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज के वेरिएंट में देखने को मिलेगा. इस फ़ोन के बैटरी बैकअप की बात करे तो OnePlus 6Tमें 3700 mAH की बैटरी दी गयी है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इस फ़ोन मेंIn-Display फिंगरप्रिंट सेंसर और एक छोटासा Water drop नौच दिया गया है.

अब बात करते है इस फ़ोन के कैमरा की तो इस फ़ोन मेंRear की और 2 कैमरा दिए गए है. जिसमे प्राइमरी कैमरा 16MP का f/1.7Aperture और सेकंडरी कैमरा 20MP का f/1.7 Aperture के साथ दिया गया है.अब बात करेFront कैमरा की तो Front कैमरा 16MP का f/2.0 Aperture के साथ दिया गया है. कैमरा में Portrait Mode , Face Detection , Panorama , Touch Focus और Super Slow Motion जैसे feature दिए गए है.

OnePlus 6T में 2 नेनो सिम दिए गए है. SD कार्ड लगाने का कोई स्लॉट नहीं दिया गया है.वनप्लस 6 टी का वज़न 185 ग्राम है.येOnePlus 6T लेटेस्ट एंड्राइड 9.0 पाई पर चलेगा. इस OnePlus 6T में 3.5 mm का हैडफ़ोन जैक नहीं दिया गया है. OnePlus 6T में 4G LTE , वाई-फाई , ब्लुथूथ 5.0 , GPS/E-GPS , NFC और USB टाइप – C जैसे Feture दिए गए है. इस फ़ोन में Accelerometer , Digital Compass,Gyroscope , Proximity और In Display Fingerprint जैसे सारे सेंसर दिए गए है. इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Face Unlock का भी Feture दिया गया है.

6T की प्राइस की बात करे तो 549 Eurosरखी गयी है.OnePlus का ये Smartphone OnePlus 6T Amazon India पर 1 नवम्बर से मिलना स्टार्ट होगा.आप को क्या लगता है ये OnePlus 6T इंडिया में आएगा तो किस प्राइस में मिलेगा. आप का Feedback हमें कमेंट में जरुर बताईये.


Share Our Post On