Mobile Technology में आए दिन नई तकनीक व फीचर्स आते रहते हैं. यूजर्स की डिमांड को देखते हुए कंपनीयां अपने फोन के साइज में इजाफा करती रहती हैं. अभी तक बाजार में बड़ी स्क्रीन का काफी क्रेज है क्योंकि बड़ी स्क्रीन पर वीडियो पर गेमिंग का मजा आसानी से लिया जा सकता है. लेकिन वहीं अब बाजार में एक चौकांने वाला डिवाइस ‘Mony Mist’ लॉन्च किया गया है जो कि बड़ी स्क्रीन की तुलना में दुनिया का सबसे छोटा 4G फोन है. यह यूजर की हथेली में आराम से आ जाता है.
आ गया दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन , 1250mAh बैटरी के साथ कीमत 8 हजार से भी कम
चीन के एक ओरिजिनल इक्विपमेंट मॅन्युफॅक्चरर (OEM), Moni ने एक मोनी मिंट (Moni Mint) नाम का स्मार्टफोन लॉन्च किया है. मोनी मिंट स्मार्टफोन इतना हल्का और छोटा है कि इसे 4g नेटवर्क पर चलने वाला दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन कहा जाता है.
मोनी मिंट स्मार्टफोन SPECIFICATION :
चीनी OEM Moni ने दुनिया का सबसे छोटा 4g-रेडी स्मार्टफोन रोलऑउट किया है. सबसे पहले हम बात करते है इस फ़ोन की डिजाइन के बारे में तो इस स्मार्टफोन का डिजाइन पतला है. मोनी मिंट का टच डिस्प्ले 3 इंच का है, जो Palm फोन से 0.3 इंच छोटा है. फोन के साइड में केवल वॉल्यूम और पावर बटन और एक USB-C पोर्ट है. यह LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है.
इसमें 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है. SD कार्ड स्लॉट की मदद से इसकी इंटरनल स्टोरेज को 164GB तक बढ़ाया जा सकता है. Mony Mint में कई ऐप पहले से Pre-इंस्टॉल हैं और यह डुअल सिम स्मार्टफोन होगा.
1250mAh की बैटरी के साथ यह फोन फुल बैटरी पर 72 घंटे यानी करीब 3 दिन तक चलेगा. यह फोन Android 9 पर काम करेगा. मोनी मिंट कई वायरलेस नेटवर्क के साथ काम कर सकेगा जो इसकी सबसे खास फीचर है. इस फीचर की मदद से यूजर नेटवर्क की समस्या होने या नेटवर्क नहीं आने पर भी वायरलेस कॉल कर सकेगा. अब इस फोन की प्राइस की बात करे तो इसकी कीमत 150 डॉलर यानी 11,200 रुपये है. आपको बता दें कि स्मार्टफोन की शिपिंग नवंबर, 2021 में शुरू होगी.
अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.
ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.
हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद
Nice Information 😃 Thank You