अपने Smartphone में बहुत सारे Apps हम इस्तेमाल करते है. और यही सारे Apps फ़ोन की हर तरह की परमिशन मांगते है. जिसमे फ़ोन के Microphone से लेके Storage और कई Apps तो अपने Google Account की भी Permission मांगते है और तो इन Apps को इस्तेमाल करने में कोई ऐसी Permission की जरुरत भी नहीं होती है. हम को पता भी नहीं होता है की आखिर ये Apps हमारे Data को किस तरह से इस्तेमाल करती है.
TikTok सालों से कर रहा था लाखों Users की जासूसी, Apple के iOS 14 में आयी बात सामने
Chinese App TikTok फिर से विवाद में सामने आयी है. TikTok में इस बार फिर से Security को लेके बात सामने आयी है. TikTok App सभी Iphone Users का Clipboard पढ़ रहा था पर इसकी TikTok को कोई जरूरत नहीं थी.
Read Also this Article :
Amazing Facts About Mobile Phones In Hindi
आप अपने किसी भी Android या Iphone में कुछ भी Text Copy करते हो तो वह Clipboard में ही Save होता है. जब से iOS 14 Release हुआ था तब से ही TikTok Iphone के Users द्वारा Copy किया गया Content पढ़ता था. हालांकि देखने जाए तो TikTok App को इसकी कोई जरुरत ही नहीं है.
TikTok कैसे करता था Data चोरी :
कुछ दिन पहले Apple ने iOS 14 का Beta Version रिलीज किया है. iOS14 Update के बाद TikTok Iphone में Copy और Type किए गए सभी तरह के Content को पढ़ता था. जैसे अगर आप अपने Iphone में कुछ Type या Copy, Paste करते हो तब TikTok अपने आप उसको अपनी App में Copy करते रहता था. ये एक तरह से User का Data Store करना ही कहलाता है. हालांकि अब TikTok ने Clipboard को पढ़ना बंद कर दिया है.
iOS New Security Update से TikTok की पोल खुली :
iOS 14 Update में Apple ने एक Security Patch भी जारी किया था जिससे TikTok की पोल खुल गई. नहीं तो किसी को इस बात का पता भी नहीं था और पता नहीं TikTok कितने दिनों या सालो से Text Data Copy करता था.
लेकिन अब TikTok ने अब Apple के App Store पर अपने App का New Version Update कर दिया है जिसके बाद अब Tiktok Clipboard को नहीं पढ़ रहा है.
अगर आप कभी भी किसी Apps को Download करो तो खास करके ये ध्यान रखना की कोई App आपके फ़ोन की ऐसी Permission तो नहीं मांग रहा है जिससे वो App को कोई लेना देना ही नहीं है. अगर आप को ऐसा लगे तो तुरंत से उस App को अपने फ़ोन से Delete कर दीजिये.
ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.
हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद