Jio Gigafiber के रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त 2018 से सुरु हो गए है। Jio Gigafiber में 1GBps तक की स्पीड मिलेगी। Jio Gigafiber के रजिस्ट्रेशन का कोई चार्ज नहीं देना होगा। जब जियो की टीम आप के घर या ऑफिस पे Jio Gigafiber लगाने आये तब आप को 4500 रुपए डिपाजिट के तौर पे देने होंगे जो आप को अगर Jio Gigafiber इस्तमाल करने के बाद उसकी सर्विस अच्छी नहीं लगी तो आप को जियो की पॉलिसी के मुताबिक
वापिस दिए जायेगे। अभी फिलहाल जियो ने Gigafiber की सर्विस कब से स्टार्ट होगी इसकी बात कही नहीं है पर जिस शहेर में ज्यादा रजिस्ट्रेशन आएंगे उस शहर में सबसे पहले Jio Gigafiber की सर्विस शुरू की जायेगी। Jio Gigafiber के साथ Jio GigaTV सेटअप बॉक्स भी दिया जाएगा जिसमे 600 से ज्यादा HD TV चैनल मिलेगी। Jio GigaFiber के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन :
Jio Gigafiber रजिस्ट्रेशन करने के लिए सब से पहले जियो की वेबसाइटwww.jio.com पर जाना होगा।
(1) सब से पहलेजियो की वेबसाइट www.jio.com पर जाए।
(2) जियो की वेबसाइट पर जाने के बाद Invite Jio Gigafiber पर क्लिक करे। बाद में एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आप को Change बटन पर क्लिक करना होगा।
वहा पर पहले से ही मुम्बई का पता दिया गया होगा उस पते की जगह आप को अपने घर या ऑफिस या फिर आप जहा Jio Gigafiber लगवाना चाहते हो वहा का पता Change बटन पर क्लिक करके डालना होगा।बाद में Confirmबटन पर क्लिक करना होगा।
(3) बाद में आप को एक नए पेज पर भेजा जायेगा जिस में आप को अपना नाम और मोबाइल नंबर दाल के Generate OTP पर क्लिक करना होगा।
(4) बाद में आप ने जो नंबर डाला है उस नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को दर्ज करने के बाद आप को Submit बटन पर क्लिक करना होगा और बस इतना करते ही आप का Jio Gigafiber के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
जियो का कहना है कि Jio GigaTV के साथ जो रिमोट दिया जाएगा वो आप की आवाज सुन के TV चैनल को बदल देगा। Jio GigaTV के साथ जो रिमोट मिलेगा वो कही भाषा को समज सकेगा।
मुझे उम्मीद है कि आप को ये पोस्ट पढ़ के Jio Gigafiber के रजिस्ट्रेशन की जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और शेयर अवश्य करे।
I simply want to mention I am newbie to weblog and absolutely liked your web site. Likely I’m planning to bookmark your blog . You actually come with really good stories. Thanks for revealing your web-site.