Google Play Store पर मौजूद ये 17 Apps, किसी भी वक्त चुरा सकते हैं आपका निजी डेटा

Share Our Post On

Google Play Has At Least 17 Trojan Apps

Google Play Store पर कुछ दिन पहले ही कई Malware App की पहचान हुई थी, पर अब फिरसे 17 ऐसे Apps की पहचान हुई है जो कि ट्रोजन फैमिली ( Trojan Family ) के हैं जिनका नाम HiddenAds है. इसकी जानकारी साइबर सिक्योरिटी कंपनी Avast ने दी है.

क्या है Torjan Apps / Virus :

आपको बतादे की Trojan एक ऐसा वायरस है जो आपके फ़ोन या कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर या गेम के रूप में आ जाता है और आप को लगता है की ये सॉफ्टर या गेम है और आप उसको इस्तेमाल करते ही रहते है. ये Trojan वायरस चुपके से अपना काम करता रहता है और कुछ समय बाद वो अपना रंग दिखना सुरु कर देता है.

वैसे तो Android System में वायरस आना बहुत मुश्किल है पर ये वायरस मोबाइल में Android Apps या Games के जरिये भेजा जाता है. और ये सभी Apps HiddenAds के एक बड़े Campaign का हिस्सा होती हैं. शुरुआत में इन Apps ने भारतीय Users को शिकार बनाया.

Android Hackkk

Avast की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये Apps Play Store पर Gaming App के रूप में अपलोड किये गए थे, लेकिन वास्तव में इन Apps को विज्ञापन के लिए डिजाइन किया गया था और यह Users के Private Data को भी चुरा सकते हैं.

Gaming Apps में Hidden रूप से था Trojan Apps / Virus :

ये Apps लोगों को विज्ञापन दिखाते थे और उसी के चलते फोन में मौजूद User के Private Data को भी चुराते थे. Apps ब्राउजर के जरिए किए गए सर्च पर भी बारिकी से नजर रखते थे. इन Trojan की बड़ी खासियत ये है कि जब ये किसी डिवाइस को अपना शिकार बना लेते हैं तो उसके डिवाइस से इनका Icon गायब हो जाता है. ऐसे में लोगों को पता नहीं लगती है कि उनके फोन में इस तरह का कोई Apps है.

Read Also this Article :

सुरक्षा के लिए ये 52 Chinese Apps बन सकते हैं खतरा

Avast की टीम द्वारा खोजे गए कुछ Trojan Apps के बारे में दावा किया जाता है कि वे Users को विज्ञापन ( Advertisement ) दिखाने के लिए ब्राउज़र को भी खोलते हैं. क्योंकि ये Applications एक निश्चित समय के बाद अपने Icon को गायब कर देते हैं. हालांकि इन Trojan Apps को डिवाइस के App Manager के जरिए से Uninstall किया जा सकता है, क्योंकि ये केवल वहीं दिखाई देती हैं.

Danjer Apps

Avast ने Google को इस तरह के 47 Apps के बारे में जानकारी दी थी जो Trojan Family के HiddenAds Group की थी. Google को Report मिलने के बाद 30 Apps को Play Store से हटा दिया था लेकिन अन्य 17 Apps बच गए थे. Avast टीम का कहना है की प्रत्येक खोजे गए Apps में एक अलग Developer का है, जो Google Play पर एक सामान्य E-mail Address के साथ Listed है.

Report का कहना है कि जैसे ही इन Apps को कोई User डाउनलोड करता था तो App में टाइमर ( Timer ) स्टार्ट हो जाता था, उसके बाद User कुछ सीमित समय तक ही गेम खेल पाते था. टाइमर खत्म होने के बाद Phone में App का Icon गायब हो जाता था. Icon गायब होने के बाद ही इन Apps के विज्ञापन ( Advertisement ) दिखना शुरू हो जाते थे.

इन सभी एप्स को 1.5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है. इन सारी Apps की List निचे दी गयी है. अगर इनमे से आपने कोई Apps डाउनलोड की है तो तुरंत उसे Delete कर दे और आगे से आपको जरूरत हो वैसी ही Authenticate Apps Google Play Store से Download करे.

App List :

  • Stacking Guys
  • Skate Board – New
  • Tony Shoot – NEW
  • Find Hidden Differences
  • Spot Hidden Differences

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद


Share Our Post On