Track Lost Phone : How to Track Lost Phone Explain In Hindi

Share Our Post On

How to Track Lost Phone, अगर आपका स्मार्टफोन खो गया है या उसे किसी ने चुरा लिया है तो हमारे पास आपके लिए कुछ आसान सी ट्रिक्स हैं, जिनको फॉलो करके आप अपने फोन को आसानी से Track कर सकते हैं. ये ट्रिकस iPhone और एंड्रॉयड डिवाइसेज, दोनों के लिए हैं. आज के इस समय में स्मार्टफोन से ही बहुत सारा काम हो जाता है ओर हमारे इम्पॉर्टन्ट डेटा भी Phone मे ही होता है. पर अगर हम से हमारा फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो जैसे बहुत ही बड़ी समस्या हो जाएगी. खोए या चोरी हो चुके फोन को खुद करें Track.

HIGHLIGHT :

  • एंड्रॉयड यूजर्स करें इस फीचर का इस्तेमाल
  • खोया हुआ स्मार्टफोन होगा आसानी से ट्रैक
  • How to Track Lost Phone Explain In Hindi

इस खास नंबर से मिलेगा चोरी हुआ फोन, जानें आसान तरीका

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने खोए हुए स्मार्टफोन को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे.

Click Here to Know :

जानिए क्या है सोशल मीडिया बैन के पीछे का पूरा मामला

चोरी हो गया है Smartphone? खोए या चोरी हो चुके फोन को खुद करें ट्रैक

खो गया है आपका Smartphone? फॉलो करें ये ट्रिक्स, बंद फोन भी हो जाएगा ट्रैक, जानिए

एंड्रॉयड यूजर्स करें इस फीचर का इस्तेमाल

अगर आप iPhone नहीं बल्कि एक एंड्रॉयड यूजर हैं और आपका फोन लापता है तो उसे ढूंढने के लिए आप एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर में ‘फाइन्ड माइ डिवाइस’ फीचर को यूज कर सकते हैं. ध्यान रहे कि एंड्रॉयड डिवाइस की लोकेशन ट्रैकिंग सर्विस केवल तभी काम करेगी जब आपके फोन का जीपीएस फीचर ऑन होगा, वरना इस फीचर का कोई काम नहीं है. आप ‘एंड्रॉयड डॉट कॉम स्लैश फाइन्ड’ पर साइन-इन करके भी अपने फोन का पता लगाने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपको ‘लॉस्ट फोन’ का ऑप्शन दिखेगा जिसकी मदद से आप फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और डेटा भी डिलीट कर सकते हैं.

iPhone यूजर्स ऐसे फोन ट्रैक करें

अगर आप एक iPhone यूजर हैं और आपका फोन खो गया है तो सबसे पहले किसी दूसरे डिवाइस पर अपनी ऐप्पल आईडी से लॉग-इन करके ‘लॉस्ट मोड’ को ऐक्टिवेट करें या फिर आप ऐप्पल का ‘फाइन्ड माइ iPhone’ फीचर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘फाइन्ड माइ नेटवर्क’ की मदद से आप अपने फोन के स्विच ऑफ होने के 24 घंटे बाद तक ट्रैक कर सकते हैं. अगर आपके पास कोई दूसरा ऐप्पल डिवाइस नहीं है तो आप iCloud डॉट कॉम पर जाकर भी इन फीचर्स का प्रयोग कर सकते हैं.

IMEI

Click Here to Know :

Amazing Fact About Google In Hindi

IMEI फोन ट्रैकर APP आएगा काम

IMEI नंबर को 15 अंको का होता है जो एक बार कोड के ऊपर लिखा होता है. चोरी हुए फोन का IMEI नंबर आपको रिटेल बॉक्स पर मिल जाएगा. यह आपको बॉक्स पर लगे मॉडल नंबर और सीरियल नंबर वाले स्टिकर के पास मिल जाएगा.

Mobile का IMEI नंबर मालूम चलने के बाद आप अपने फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन में एक IMEI फोन ट्रैकर ऐप को इंस्टॉल करना होगा। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

इसके अलावा आप पुलिस में अपने चोरी हुए फोन की शिकायत करा सकते हैं, जिसके बाद आपके फोन को ट्रैक करने का काम पुलिस भी करना शुरू कर देती है.

इस तरह से, आप आसानी से अपने स्मार्टफोन को ट्रैक करके उसका पता लगाने की कोशिश कर सकते हैं, फिर चाहे आपके पास एक एंड्रॉयड डिवाइस हो या फिर ऐप्पल.

अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद

how to track stolen phone,how to,how to find lost phone,how to track iphone,stolen phone,track lost phone,how to track lost phone using imei number,how to find lost phone if it is switched off,how to recover lost phone,track stolen phone,stolen phone track,how to find stolen phone,how to track lost phone,how to find lost phone with gmail account,how to find lost phone using google account,how to track lost mobile phone,how to track stolen phone


Share Our Post On