WWDC 2020 में Apple ने अपने अगले ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14 को Launch कर दीया है. नए iOS 14 Operating System को जल्द ही iPhones के लिए रोल आउट किया जाएगा. iOS 14 में बहुत कुछ नए Function को Add के साथ पुराने Function में बदलाव भी किये गए है.
iOS 14 में होम स्क्रीन को पूरी तरह से री-डिजाइन किया गया है. नए री-डिजाइन्ड होम स्क्रीन में यूजर्स अपने ऐप्स को ग्रुप कर सकेंगे. इसमें App Library जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं.
App Library के जरिए iPhones के App अपने-आप अरेंज हो जाएंगे. Apple ने अपने विजेट्स में भी बदलाव किया है. अब यूजर अपने विजेट की साइज को अपने हिसाब से मैनेज कर सकेंगे. साथ ही, Apple Maps, CarPlay और कई अन्य फीचर्स में भी अपग्रेड देखने को मिलेगा.
iOS 14 New Feature :
1) पिक्चर-इन-पिक्चर मोड
Apple ने नए iOS 14 में पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को भी इंट्रोड्यूस किया है. अब iPhone यूजर्स पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इस फीचर के जरिए User Main Screen के जरिए कोई काम कर रहे हैं तो वो साथ में Small विंडो में वीडियो भी देख सकेंगे.
2) Siri में हुआ अपडेट
जैसे एंड्राइड में Google Assistant है वैसे ही Apple User अपने फ़ोन में Siri का इस्तेमाल करते है. Apple के Phone में आने वाले AI Siri में भी अपडेट देखने को मिलेगा. जैसे ही कोई यूजर नए iOS 14 को अपने डिवाइस में Update करेगा तो उसे नए Siri का Experience होगा. Siri को एक्टिवेट करने के बाद यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकेंगे. नए iOS 14 में Siri यूजर्स के डिवाइस के पूरे स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकेगा. यानि की अगर आप अपने स्क्रीन पर कुछ जोड़ना चाहते हैं तो अब Siri के जरिये ये काम भी आसानी से हो जाएगा.
3) App Clips
नए iOS 14 में Users को App Store में नया App Clips फीचर मिलेगा. इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी App को Install करने से पहले उसके बारे में Preview देख सकेंगे. इस Preview Feature के जरिए User को बिना App डाउनलोड किये ही पता चल जाएगा की उनको अपने Phone में ये App Install करना है की नहीं. ये Feature Android यूजर को पहले से मिला हुआ है.
4) Widgets
विजेट्स को पहले से बेहतर Organize किया किया गया है. User अब इन्हें Home Screen पर भी Add कर सकते हैं. इससे आपके Iphone की Home Screen की डिजाइन पूरी तरह बदला जा सकता है. आप को बतादे की पहले Iphone यूजर अपने फ़ोन की डिज़ाइन को Chnage नहीं कर सकते थे. ये Feature बहुत सारे को User को पसंद आने वाला है.
5) Updated Messages App
कंपनी ने iOS 14 में Messages App को भी Update किया है. इसमें नए Memoji और रिप्लाई करते समय Mention करने का फीचर भी दिया गया है. इसके अलावा पिन मेसेज की सुविधा भी दी गई है.
6) App Library View
Apple के iOS 14 में सबसे बड़ा बदलाव App Library View में किया गया है. जो एक सिंगल स्क्रीन पर कई App को अपने आप ग्रुप करता है. एक “जिगल मोड” है जो आपको अपने होम स्क्रीन से अलग-अलग पेज को Hide कर सकते है.
7) Translate Feature
Iphone User को बहुत समय के इंतज़ार के बाद Apple ने अपने नए iOS 14 में नया ट्रांसलेट ऐप का Feature दिया है. Google Translate के जैसा ही ये Feature काम करेंगा. इस Translate Feature के जरिये Users कई भाषाओं के बीच अनुवाद ( Translate ) कर सकते है.
इस App शुरू में अंग्रेज़ी सहित 11 भाषाओं को सपोर्ट करता है. हालांकि आपको इसमें हिंदी भाषा देखने को नहीं मिलेगी. iOS 14 में और भी कई नए Feature दिए गए है. ये नया iOS 14 का Update इस साल के End तक सारे यूजर को मिलना शुरू हो जाएगा.
कौन कौन से Iphone में मिल सकता है ये नया iOS 14 UPDATE :
Thanks For Sharing 🙏