Vertu Aster P ‘Ultra Premium’ Smartphone Launched Priced at Rs 10.4 Lakh – Full Specification & Availability In Hindi

Share Our Post On

Vertu नाम की कंपनी जो प्रीमियम Smartphone बनाती है उस कंपनी ने अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस फ़ोनके पीछे की और फ्लैप दिया गया है. इस फ्लैप को ओपन करने पर सिम-स्लॉट दिखाई

देगा. इस फ़ोन के साइड पे दिए गए बटन से 24/7 concierge service इस्तमाल कि जाएगी.

Vertu Aster P Full Specifications :

Vertu Aster P की डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में 4.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है. जिस में 16:9 काAspect Ratio दिया गया है. अब बात करे इस फ़ोन के प्रोसेसर की तो इस फ़ोन में Snapdragon 660 दिया गया है. इस फ़ोन में 6 GB रेम के साथ 128 GB की स्टोरेज दी गयी है. इस फ़ोन में ड्यूल नेनो सिम स्लॉट दिए गए है. ये फ़ोन Android 8 पर चलेगा.


Vertu Aster P में रियर की और 12 मेगापिक्सेल का और सेल्फी के लिए आगे की और 20 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में 3200 mAH की बैटरी के साथ 3.0 का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. Vertu Aster P मेंकनेक्टिविटी के लिए 4G LTE , वाईफाई , हॉटस्पॉट , ब्लूटूथ , जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. फोन की लंबाई और चौड़ाई की बात करे तो 149.8 x 71 x 10.1 mm और वजन 220 ग्राम है.


अब इस प्रीमियम कंपनी के प्रीमियम फ़ोन Vertu Aster P की प्राइस की बात करे तो इस फ़ोन की प्राइस 35,800 CNY ( INR. 3.79 Lakh ) और 98,000 CNY ( INR. 10.38 Lakh ) रुपये रखी गयी है. ये स्मार्टफोन अभी के लिए चाइना मार्किट में उपलब्ध कराया गया है और इस फ़ोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है.

ये फ़ोन की प्राइस उसके स्पेसिफिकेशन से ज्यादा ये फ़ोन की डिजाईन की वजसे इतना महँगा है. और ये Smartphone की कंपनी Vertu प्रीमियम स्मार्टफोन ही बनती है.

अगर आप को ये आर्टिकल और ये न्यूज़ पढके कुछ नया जाने को मिला हो तो आप इस आर्टिकल को अपने फॅमिली और मित्रो के साथ शेयर अवश्य करना. और ऐसी ही Interestingटेक्नोलॉजी न्यूज़ पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को बुकमार्क और इसकी Notification On कर सकते है.


Share Our Post On