Asus ZenFone Max M2 VS Honor 8C VS Realme 2 : Price , Specifications Comparison

Share Our Post On

Asus का ZenFone Max M2 और ZenFone Max Pro M2 लॉन्च होने के बाद Budget SmartPhone मार्केट में बहुत Competitionहो गया है. आज हम इस आर्टिकल में Asus Zenfone Max M2 Vs Honor 8C Vs Realme 2 मेसे कोनसा फ़ोन इस Budget रेंज में सब से बढ़िया है इसी की बारे में जानेंगे.

Asus ZenFone Max M2 VS Honor 8C VS Realme 2 Full Specification :

Asus ZenFone Max M2 Stock Android और Honor 8C EMUI 8.2 और रियलमी 2 Colour OS 5.1 के साथ आते हैं. तीनों ही फोन में आपको Dual Sim का सपोर्ट मिलता है और साथ में MemoryCard लगाने का भी ऑप्शन दिया है. बाद में इन तीनो फ़ोन में FingerPrint Sensor और साथ में FaceUnlock का भी सपोर्ट मिल जाता है.
तीनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो पर चलते हैं.

Display :

  • Asus ZenFone Max M2 में 6.26 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये फ़ोन 19:9 Aspect Ratio के साथ आता है.

  • Honor 8C में 6.26 इंच का HD+ LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है.ये फ़ोन 19:9 Aspect Ratio के साथ आता है.

  • Realme 2 में 6.2 इंच काHD+ डिस्प्ले दिया गया है.ये फ़ोन भी 19:9 Aspect Ratio के साथ आता है.

Processor & Storage :

Asus ZenFone Max M2 और Honor 8C स्मार्टफोन में Snapdragon 632 का Processor दिया गया हैं. और Realme 2 मेंSnapdragon450 का प्रोसेसर दिया गया है.

ASUS ZENFONE MAX M2



  • Asus ZenFone Max M2 में आप को 2 वेरिएंट देखने को मिलते है. पहेला 3GB के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 4GB के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है.
  • Honor 8C में भी दो वेरिएंट देखने को मिलते है.पहेला 4GB के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 4GB के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है. यहाँ पर हॉनर के इस स्मार्टफोन में आप को दोनों वेरिएंट 4GB की RAM के साथ ही आते है.
  • Realme 2 में आप को 2 वेरिएंट देखने को मिलते है. पहेला 3GB के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 4GB के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है. ये सभी स्मार्टफोन में आप को 2 सिम कार्ड के साथ MemoryCard लगाने का भी स्लॉट मिल जाता है.

CAMERA & OTHER SPECS :

अब बात कैमरा की तो Asus ZenFone Max M2 में Dual Rear कैमरा सेटअप दिया गया है. जहा पे Primary Sensor 13 मेगापिक्सल का दिया गया है और Secondary Sensor 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. Rear कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और LED फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है.Asus ZenFone Max M2 स्मार्टफोन में Front में f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

REALME2


Honor 8C में Dual Rear कैमरा सेटअप दिया गया है.Primary Sensor13 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसके साथSecondary Sensor2 मेगापिक्सल का f/2.4 Aperture के साथ दिया गया है. Front में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.0 है.
Realme 2 में Rear की और Dual Rear Camera Setup दिया गया है. Primary Sensor 13 मेगापिक्सल का है जिसका Aperture f/2.2 है. Secondary Sensor 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर के साथदिया गया है. Front साइड में f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.


Asus ZenFone Max M2 और Honor 8C की बैटरी 4,000 mAh की दी गयी है जहा Realme 2 में आपको 4,230 एमएएच की बैटरी दी गयी है. तीनों ही फोन 3.5 mm का Audio Jack , Bluetooth v 4.2 और Micro USB और GPS और कही फंक्शन दिए गए है.

HONOR 8C



Price :

Asus ZenFone Max M2 में 3GB/32GB इंटरनल स्टोरेज की Price 9999 और 4GB/64GB इंटरनल स्टोरेज कीप्राइस 11999रखी गयीहै. ये फ़ोन Blue & Black कलर में मिलेगा और ये फ़ोन 20 December से Flipkart पर मिलना स्टार्ट होगा.


Honor 8C में 4GB/32GB इंटरनल स्टोरेज कीPrice11999 और 4GB/64GB इंटरनल स्टोरेज कीप्राइस 12999 रखी गयी है. ये फ़ोनAurora Blue , Magic Night Black , Platinum Gold और Nebula Purpleकलर में मिलेगा और ये फ़ोन Amazon पर मिलेगा.


Realme 2 में 3GB/32GB इंटरनल स्टोरेज की Price 9499 और 4GB/64GB इंटरनल स्टोरेज कीप्राइस 10990रखी गयीहै. ये फ़ोनDiamond Black , Diamond Red और Diamond Blueकलर में मिलेगा और ये फ़ोन Flipkart पर मिलेगा.

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को ये मेरा आर्टिकल Helpfull रहा होगा. अगर आप को ये आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर जरुर से करना और एसे ही टेक्नोलॉजी रिलेटेड न्यूज़ और टेक Explain आर्टिकल पढने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करके Notification ओन अवश्य करना.


Thank You 🙂


Share Our Post On

2 Replies to “Asus ZenFone Max M2 VS Honor 8C VS Realme 2 : Price , Specifications Comparison

    1. Thanks For Visiting Our Website.
      Please Share With Your Friend & Family.

Comments are closed.