Amazfit Stratos 3 Smartwatch भारत में लॉन्च, जानिए Specification & Price

Share Our Post On

Android Ios Huami Original

Huami Company ने अपनी Amazfit Stratos 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च कर दी गई है. कंपनी ने India में टीज़र के जरिए Launch की जानकारी दी. Amazfit Stratos 3 सर्कुलर डायल के साथ आती है और इसमें ट्रांसफ्लेक्टिव डिस्प्ले भी दिया गया है.

इसके अलावा इसमें 5ATM वाटर रसिस्टेंस भी मौजूद है, बैटरी 14 दिन तक आपका साथ देगी. Amazfit Watch

में ट्रैकिंग फीचर्स में 80 स्पोर्ट्स मोड दिए गए है. जिसमें स्नोबोर्डिंग, स्कीइंग, आउटडोर स्कैटिंग, तलवारबाजी, करांटे जैसे गेम भी देखने को मिलते है. यह स्मार्टवॉच भारत में Customer के लिए Available हो चुकी है.

Watch Amazfit Stratos 3 Full Specifications :

Amazfit Stratos 3 Smartwatch में 1.34 Inch का 320×320 पिक्सल सर्कुलर डायल ट्रांसफ्लेक्टिव डिस्प्ले ( Pixels Circular Dial Transflective Display ) दिया गया है. यह Watch चार फिज़िकल बटन, स्टेनलेस स्टील डायल और सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है. इस Watch में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गयी है. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस Watch में दिए गए स्टोरेज और रेम की बात तो 2 GB Internal Storage और 512 MB RAM दी गई है.

Android Ios Huami Original Imafqmfzeyph2thg

Amazfit Stratos 3 में 14 दिन बैटरी Life दी गयी है. साथ ही Amazfit Stratos 3 Smart Watch वाटर रेजिस्टेंस ( Water Resistance ) के साथ आती है. मतलब वॉच पानी की वजह से खराब नहीं होगी. साथ ही यह स्मार्टवॉच 5ATM वॉटरप्रूफ भी है, यानी कि यह वॉच 50 मीटर गहरे पानी में भी काम करेगी.

इस Watch में बायोट्रैकर ( Biotracker ) PPG, बायो-ट्रैकिंग ऑप्टिकल सेंसर, ( Bio-Tracking Optical Sensor ) 6-axis एक्सेलेरोमीटर, ( Accelerometer ) 3-axis जियोमैग्नेटिक सेंसर ( Geomagnetic Sensor ) और एम्बिएंट लाइट ( Ambient light ) जैसे सेंसर दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें VO2Max, एक्सरसाइज़ इफेक्ट्स, ( Exercise Effects ) Exercise Load और रिकवरी टाइम डेटा ट्रैकिंग ( Recovery Time Data Tracking ) जैसे कई फीचर दिए गए है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें NFC, GPS/ Glonass, Bluetooth V 5.0 और Wi-Fi शामिल हैं.

Read Also this Article :

भारत पर हो सकता है बड़ा साइबर अटैक, Alert !

Amazfit Stratos 3 India Price :

Amazfit Stratos 3 की कीमत भारत में 13,999 रुपये रखी गयी है. कंपनी ने जानकारी दी कि यह स्मार्टवॉच 22 जून रात 8 बजे से Flipkart और Amazfit India की Website पर Available होगी. यह वॉच आपको सिंगल ब्लैक स्ट्रैप कलर में ही मिलेगी.

BUY NOW

अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने या सिखने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद


Share Our Post On