India में 59 Chinese Apps के बैन होने के बाद Made in India Apps की मानो जैसे लाइन ही लग गयी है. भारतीय शॉर्ट वीडियो एप चिंगारी हर घंटे 10 लाख डाउनलोड हो रहा है. शेयर चैट हर घंटे पांच लाख डाउनलोड हो रहा है. Made In India Apps का मौके को देखते हुए OTT Platform Zee5 ने अपनी Short Video Making App HiPi को Launch करने की जानकारी दी है. OTT Platform में Zee5 की पकड़ पहले से ही मजबूत है.
Zee5 ने की Video Making App HiPi Launch करने की घोषणा, Chingari App को दे सकती है टक्कर
Zee 5 ने अपने Short Video Making App HiPi को लॉन्च करने की जानकारी दे दी है. इस App के जरिए User 1 मिनट तक के Short Video को बना पायेगा. इस App का India में सीधा मुकाबला Roposo, Chingari, Mitron जैसे शॉर्ट वीडियो Creating Apps से होगा. इस ऐप के जरिए यूजर्स Creative Content क्रिएट कर सकेंगे.
Zee5 ने अपने Official Twitter हैंडल पर एक Twitte करके जानकारी दी है की ” क्रिएटिविटी पर कोई रोक नहीं लगायी गयी है. बस इसको एक नए प्लेटफार्म की जरुरत है. Coming Soon ” इससे ये पता चलता है की Zee5 कोई New Video Making App Launch करने वाला है. अब Creator को Roposo, Chingari, Mitron के साथ एक नया प्लेटफार्म मिल सकता है.
Stay tuned for India’s favourite creator platform, coming soon on ZEE5.#comingsoon #ugc #ZEE5 #creator #content #videos #vocalforlocal #madeforindia pic.twitter.com/LlLjrUX5yX
— ZEE5 (@ZEE5India) July 1, 2020
TikTok Ban In India :
सोमवार को Government ने भारत में 59 Apps को बैन करने का फैसला किया है. इन ऐप्स में लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो क्रिएटिंग ऐप TikTok भी शामिल है. इस ऐप के भारत में 20 करोड़ से ज्यादा Active Users थे. सरकार के इस फैसले के बाद इस ऐप को Google Play Store और iOS App Store से Remove कर दिया गया है. जिन User के Phone में TikTok App पहले से Install था वो भी इस App को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
Read Also this Article :
TikTok सहित 59 Chinese Apps पर भारत सरकार ने लगाया प्रतिबंध
TikTok के बैन होने का सीधा फायदा भारतीय शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म्स Roposo, Mitron और Chingari जैसे ऐप्स को हुआ है. इस समय Roposo 65 मिलियन डाउनलोड्स के साथ इस कैटेगरी में सबसे ऊपर बना हुआ है. Hipi के लॉन्च होने के बाद अन्य Apps को कड़ी टक्कर मिल सकती है. साथ ही Content Creators को एक नया Platform भी मिलेगा.
India में TikTok सहित 59 Chinese Apps पर प्रतिबंध लगने के बाद कई सारे Indian Apps सामने आए हैं. जिसमे रोपोसो ( Roposo ), मित्रों ( Mitron ) और चिंगारी ( Chingari ) जैसे Apps इस लिस्ट के Top स्थान पर शामिल हैं.
Zee5 का कहना है कि HiPi App को आत्मनिर्भर भारत के तहत बनाया गया है और इसे भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह एप 15 जुलाई से पहले Play Store पे Publish हो जाएगा. ऐसे में एप को फिलहाल डाउनलोड नहीं किया जा सकता है.
Company ने App के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, पर Hipi App का एक Screenshot सामने आया है तो उससे से पता चलता है कि यूजर्स को एप में रजिस्ट्रेशन करना होगा.
ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.
हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद