OnePlus ने India में Launch किए तीन Android Smart TV, कीमत 12,999 रुपये से शुरू

Share Our Post On

Oneplus Tv Launch At 12999

OnePlus ने अपने U और Y Series के Android Smart TV को India में Launch कर दिया हैं. OnePlus का ये Android Smart TV Android Version 9 Pie पर चलेगा. OnePlus ने U Series Smart TV की Price 49999 रखी है और Y Series Smart TV की Price 12,999 INR. से शुरू होती है.

OnePlus ने U Series Smart TV का एक ही मोडल जो 49999 INR का रखा है. जो 55 Inch के साथ ( 3840 x 2160 Pixels ) Ultra HD के साथ आता है. OnePlus TV Y सीरीज़ में दो Model Launch किये गए हैं. जिसमे 32 Inch का Model ( 1366 x 768 Pixels ) HD Resolution के साथ और 43 Inch का Model ( 1920 x 1080 Pixels ) Full HD Resolution के साथ आता है.

OnePlus TV 2020 Full Specifications :

सब से पहले हम बात करते है OnePlus के U Series Android Smart TV की तो इसमें 55 Inch का Ultra HD Resolution दिया गया है. इस U Series के Android Smart TV में Dolby Vision HDR Support भी देखने को मिलता है.

OnePlus TV Y E1593757086975

अब बात करते है OnePlus के Y Series Android Smart TV की तो ये Smart TV Budget Segment के User को ध्यान में रखके Launch किया गया है. इस Y Android Smart TV Series में आपको दो Variants देखने को मिलते है. जिसमे 32 Inch और 43 Inch का Model देखने को मिलता है. ये Android Smart TV Oxygen Play, Oneplus Connect और कई और Features के साथ आते हैं.

OnePlus Android Smart TV U Series 55U1 की Thickness 6.9 mm है. जिसका Screen to Body Ratio 95 % है. इसके अलावा Oxygen Play और Oneplus Connect App Smooth Connectivity के लिए काम आएंगे.

TV के Remote से Netflix और Amazon Prime Video को इस्तेमाल कर पाएंगे. इसको इस्तेमाल करने के लिए Shortcut Keys दिए गए हैं. दोनों Series के Android Smart TV Android Version 9 Pie पर चलते हैं.

02 07 2020 One Plus Tv Q1 E1593757151367

इनमे Google Assistant, Google Chrome Cast और Google Play Store का भी Support दिया गया है. इसके अलावा आप Android TV का इस्तेमाल Bluetooth Stereo Mode में Wireless Speaker के तौर पर कर सकते है.

कंपनी का कहना है की OnePlus की Y Series में 20 Watt Sound Output का दावा किया गया है. वहीं U Series में 30 Watt के चार Speaker दिए गए है. इसमें Dolby Atmos Audio के लिए भी Support भी दिया गया है. इस Android Smart TV में 10W के दो Dolvi Audio Sound System के Speakers दिए गए हैं.

यह OnePlus का Android Smart TV Google Android TV Operating System पर चलता है. Smart TV में WiFi, Bluetooth 5.0 जैसे Connectivity Features दिए गए है. इसमें OnePlus Play, OnePlus Connect, Kids जैसे कई Pre Installed Apps आते हैं.

OnePlus TV 2020 Price & Availability :

OnePlus TV Y सीरीज के 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है. OnePlus TV U-सीरीज को 49,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. कंपनी के ये नए स्मार्ट सीरीज मॉडल Amazon India की वेबसाइट पर 5 जुलाई को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

OnePlus TV Y-सीरीज को मॉडल नंबर OnePlus TV 32Y1 और OnePlus TV 43Y1 के नाम से लॉन्च किया गया है, जबकि OnePlus TV U-सीरीज को OnePlus TV U551 के नाम से लॉन्च किया गया है.

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद


Share Our Post On