Google Pixel3 & Pixel3XL With Dual Selfie Cameras Officially Launched : Full Specification In Hindi हिन्दी
Google Pixel 3, Pixel 3 XL की भारत में Price :
PIXEL 3 Price :-
Pixel 3 (64GB):71,000
Pixel 3 (128GB): 80,000
PIXEL 3 Price :-
Pixel 3 XL (64GB):83,000
Pixel 3 XL (128GB): 92,000
Google Pixel 3 & Pixel 3 XL Full Specification & Price :
Google Pixel 3 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी+ फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले है. जिसकाआस्पेक्ट रेशियो 18:9 है.Google Pixel 3 XL स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले है. जिसकाआस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. दोनों फ़ोन पेस्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गयी है. Google Pixel 3 और Google Pixel 3 XL में Octacore Snapdragon 845 का प्रोसेसर दिया गया है. जिसकी Clock Speed 2.5 GHz है. ग्राफ़िक के लिए Adreno का 630 GPU का इस्तमाल किया गया है.
अब बात करे इस Pixel Smartphone में दी गयी रेम और स्टोरेज की तो इस फ़ोन में 4 GB की रेम दी गयी है. साथ में स्टोरेज के मामले64GB और 128GB वेरिएंट देखने को मिलते है. साथ में फोटो के लिए अनलिमिटेड गूगल स्टोरेज दी जायेगी. ये दोनों पिक्सेल Smartphone लेटेस्ट एंड्राइड 9.0 पाई पे चलेगा.
Google Pixel 3 औरGoogle Pixel 3 XL में 12.2 मेगापिक्सल का डुअल-पिक्सल कैमरा है। इसमें f/1.8 अपर्चर दिया गया है. रियर कैमरा डुअल पिक्सल Face Detection , इलेक्ट्रॉनिक इमेज Stabilization जैसे कई फीचर दिए गए है. स्मार्टफोन में फ्रंट साइड डुअल कैमरा सेटअप है. इनमें से एक कैमरा 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल और उसका अपर्चर f/2.2 है. दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल f/1.8 अपर्चर के साथ आता है.
गूगल पिक्सल 3 में 4जी VoLTE , ब्लूटूथ 5.0 , USB Type C-Port , NFC , GPS/ E-GPS जैसे Feture दिए गए हैं. फोन में एक्सेलेरोमीटर , बैरोमीटर , जायरोस्कोप , मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी जैसे सारे सेंसर दिए गए हैं. फोन में पीछे की और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.गूगल पिक्सल 3 की बैटरी 2,915 एमएएच की है.Google Pixel 3 XL की बैटरी 3,430 एमएएच की है. बैटरी में वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट है. फास्ट वायरलेस चार्जिंग पिक्सल स्टैंड के साथ काम करेगा.
Google Pixel 3 & Google Pixel 3 XL इंडिया में 11 ओक्टोम्बर से Pre-Orders सुरु होगे और 1 नवंबर से मिलना स्टार्ट होगा.गूगल पिक्सल 3 और Google Pixel XL में Specification और बाकी सारे फीचर समान ही हैं.
Related posts:
Google ने दिया बड़ा Statement, भारत के New IT Rules को मानने का दिया Assurance
Game Over ! कल से भारत में Facebook, Twitter और Instagram हो जाएंगे बैन ? जानिए क्या है पूरा मामला
15 जून से बंद हो जाएगा ये सर्च इंजन प्लेटफॉर्म, पिछले कई साल से दे रहा था सर्विस
PUBG New State गेम का हो गया खुलासा, Pre Register के लिए Google Play पर Available