Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9 Pro Max Launched in India : Price & Specifications

Share Our Post On

रेडमी ने Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max भारत में लॉन्च कर दिए हैं. Redmi Note 9 सीरीज़ के दोनों ही स्मार्टफोन Quad Rear Camera सेटअप और होल-पंच डिस्प्ले के साथ आते हैं. ये दोनों Smartphone Android 10 पर चलते हैं और इनमें USB Type C कि कनेक्टिविटी है. Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने अपने दोनों ही SmartPhone में ‘Aura Balance’ Design के साथ P2i Splash Proof Coating दी है. Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max में फिंगरप्रिेंट सेंसर के साथ-साथ 128 GB तक की Storage दी गयी है.

Redmi Note 9 Pro & Redmi Note 9 Pro Max Price In India :

Redmi Note 9 Pro की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है. इस Price में 4 GB RAM + 64 GB Storage वाला वेरिएंट मिलेगा. 15,999 Price में 6 GB RAM + 128 GB Storage वाला वेरिएंट मिलेगा. Redmi Note 9 Pro Max की Price 14,999 से 18,999 रुपये रखी गयी है. 14,999 Price में 6 GB RAM + 64 GB Storage वाला वेरिएंट मिलेगा. 16,999 Price में 6 GB RAM + 128 GB Storage वाला वेरिएंट मिलेगा और 18,999 में 8 GB RAM + 128 GB Storage वाला वेरिएंट मिलेगा. Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro Aurora Blue, Glacier White & Interstellar Black Color में मिलेगा.

Redmi Note 9 Pro Specifications & Features :

Redmi Note 9 Pro में 6.67 Inch का Full HD+ का IPS Display दिया गया हे. और साथ में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की Protection भी दी गयी है. Snapdragon Octa Core 720G का Processor दिया गया हे. और Adreno 618 GPU का इस्तेमाल किया गया है. Redmi Note 9 Pro में Android 10 के साथ-साथ लेटेस्ट MIUI 11 भी दिया गया है.

अब Redmi Note 9 Pro Phone के खास Feauture की बात करे तो इस फ़ोन में 4 Rear केमेरे दिए गए है. इसमें 48 Megapixel का Samsung ISOCELL GM2 का Primery कैमरा और इसके साथ 120 डिग्री Wide Angle लेंस वाला 8 Megapixel का Secondary कैमरा और 5 Megapixel का तीसरा कैमरा और 2 Megapixel का Depth कैमरा दिया गया है. Phone में AI वाला 16 Megapixel का Selfi कैमरा भी दिया गया है.

Redmi Note 9 Pro में 128 जीबी तक कि Internal Storage दी गयी है. इसमें 512 GB तक का Micro SD Card का सपोर्ट दिया गया है. इसमें WIFI, 4G VOLTE, Bluetooth, GPS/AGPS, USB Type C के साथ 3.5 MM का हेडफोन जैक भी दिया गया है. Redmi Note 9 Pro में पावर ऑफ बटन के ऊपर फिंगरप्रिेंट सेंसर दिया गया है. Redmi Note 9 Pro में 5,000 MAh की बैटरी 18W के Fast Charge के साथ दि गयी है. स्मार्टफोन का वज़न 209 ग्राम है.

Redmi Note 9 Pro Max Specifications & Features :

Redmi Note 9 Pro में 6.67 Inch का Full HD+ का IPS Display दिया गया हे. और साथ में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की Protection भी दी गयी है. Snapdragon Octa Core 720G का Processor दिया गया हे. और Adreno 618 GPU का इस्तेमाल किया गया है. Redmi Note 9 Pro में Android 10 के साथ-साथ लेटेस्ट MIUI 11 भी दिया गया है.

अब Redmi Note 9 Pro Max Phone के खास Feauture की बात करे तो इसमें 64 Megapixel का Primery कैमरा और इसके साथ Wide Angle लेंस वाला 8 Megapixel का Secondary कैमरा और 5 Megapixel का तीसरा कैमरा और 5 Megapixel का Depth कैमरा दिया गया है. Phone में 32 Megapixel का Selfi कैमरा भी दिया गया है.

Redmi Note 9 Pro Max में 128 जीबी तक कि Internal Storage दी गयी है. इसमें 512 GB तक का Micro SD Card का सपोर्ट दिया गया है. इसमें WIFI, 4G VOLTE, Bluetooth, GPS/AGPS, USB Type C के साथ 3.5 MM का हेडफोन जैक और फिंगरप्रिेंट सेंसर दिया गया है. Redmi Note 9 Pro में 5,000 MAh की बैटरी 30W के Fast Charge के साथ दि गयी है.

अब बात करे इस फ़ोन के सेल की तो Redmi Note 9 Pro 17 March को Amazon, Mi.com & Mi Home Store में मिलना स्टार्ट होंगे. जबकि
Redmi Note 9 Pro Max 25 March से मिलेगा.

Also Read this Story :

Click Here :What Is LCD & LED Display ? Advantage & Disadvantage Of LCD & LED Display – Explained In Hindi


Share Our Post On