OnePlus Nord Durability Test में हुआ Fail, थोड़े से प्रेशर में टूटा

Share Our Post On

Image Credit : JerryRigEverything

OnePlus ने कुछ दिन पहले अपना नया Smartphone OnePlus Nord को लांच किया है. पर OnePlus Nord को जब JerryRigEverything ने Smartphone को टेस्ट किया तो OnePlus Nord Scratch Test में तो पास हो गया, पर Band Test में स्मार्टफोन टिक नहीं पाया. JerryRigEverything नाम के Tech YouTube Channel जो Zack Nelson चलाते है वो Durability Tests, Scratch और Band Test करने के लिए Famous है.

JerryRigEverything नाम का Tech YouTube Channel चलाने वाले Zack Nelson ने विभिन्न स्तरों पर Phone के Display को खरोंच कर OnePlus Nord के Display का Test किया. OnePlus Nord में गोरिल्ला ग्लास 5 की Protection दि गयी है. Testing में सामने आया कि कंपनी ने फोन को गिरने से सुरक्षित करने के लिए ग्लास और फ्रेम के बीच एक प्लास्टिक बफर लेयर दी है.

width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen">

Video Credit : JerryRigEverything

OnePlus Nord की टेस्टिंग के दौरान फोन पर दवाब डालने से उसकी बाहरी बॉडी तो सुरक्षित रही, लेकिन अंदर से टूटने की अवाज़ आई और थोड़ा अधिक दवाब डालने से डिस्प्ले के अंदर की स्क्रीन भी पूरी तरह से तूट गयी.

Image Credit : JerryRigEverything

OnePlus Nord की टेस्टिंग में यह पता चला कि OnePlus Nord में एक मेटल फ्रेम नहीं है. यह फ्रेम वास्तव में प्लास्टिक की है. Power Button और Switch को मेटल से बनाया गया है और फोन का पिछला हिस्सा ग्लास से बना है.

Smartphone की Display को आगे से भी Test किया गया, जिसके दौरान पता चला कि OnePlus Nord के पिक्सल लगभग 20 सेकंड के अंदर सफेद होने लगते हैं. Scratch में Fingerprint Scanner पर कोई असर नहीं होता है जो OnePlus Nord में एक अच्छी बात देखने को मिलती है.

Zack Nelson कहते हैं कि उन्होंने OnePlus Nord पर जो दबाव डाला वो हर रोज के इस्तेमाल दौरान फोन पर ऐसा दबाव नहीं आता है. साथ में उन्होंने OnePlus Nord के User को सलाह देते हैं कि Phone को पीछे की जेब में रखने से हमेशा बचें.


Share Our Post On