Interesting Facts About WhatsApp || WhatsApp के बारे में रोचक तथ्य In Hindi

Share Our Post On

पहले के जमाने में लोग एक दूसरे को चिट्ठी भेज के अपना संदेश भेजा करते थे. बाद में जैसे जैसे Technology बढ़ी वैसे लोगोने इ मेल भेजना शुरू कर दिया. पर जैसे ही WhatsApp आये तब से देखने जाए तो इस एप्स ने हमारी जिंदगी ही बदल दी. अब हमारा सारा काम पल भर में हो जाता है और किसी के साथ बात करनी हो तो भी Face to Face Video Calling के माध्यम से तुरंत हो जाती है.

वैसे देखने जाए तो WhatsApp को कोई अपने Business के लिए इस्तेमाल करता है तो कोई अपने रिश्तेदार से बात करने के लिए. आज की लाइफ में जैसे WhatsApp हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. तो आइये जानते है इसी WhatsApp के अनोखे तथ्यों ( Facts ) के बारे में.

Interesting WhatsApp Facts :

  • Brian Acton और Jan Koum ने फरवरी 2009 में WhatsApp Launch किया था.

  • WhatsApp में Google Play Store के 5 बिलियन ( Billion ) से अधिक Downloads हैं.

  • WhatsApp के दुनिया भर में 2 बिलियन ( Billion ) से अधिक Users हैं.

  • WhatsApp के सिर्फ भारत में ही 200 मिलियन ( Million ) व्हाट्सएप Users हैं.

  • क्या आप को मालुम है WhatsApp पर प्रति दिन 340 मिलियन मिनट वीडियो कॉल का इस्तेमाल होता है. क्या आप भी WhatsApp पर Video Call का इस्तेमाल करते हो नीचे Comments करके जरूर बताये.

  • WhatsApp पर 60 languages को सपोर्ट दिया गया है.

Read Also this Article :

ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे ?

  • क्या आप जानते है की 2018 में सिर्फ WhatsApp पर एक झूठी खबर फ़ैलाने की बजह से 19 लोगो की मौत हो गयी थी.

  • एक Average Whatsapp User दिन में 23 बार से ज्यादा Whatsapp को चेक करता है. आप दिन में कितनी बार WhatsApp को Check करते हो जरूर से कमेंट में बताये.

  • WhatsApp पर हर रोज 200 मिलियन ( Million ) Voice Message भेजे जाते है. क्या आप भी WhatsApp पर Voice Message का इस्तेमाल करते हो ? जरूर से कमेंट में बताये.

  • Whatsapp की Yearly Income 112 मिलियन ( Million ) Dollar है.

  • WhatsApp अपने हर कर्मचारी को 15 मिलियन ( Million ) से भी ज्यादा Salary Pay करती है.

  • इज़राइल में 92% स्मार्टफ़ोन में WhatsApp Install है.

  • WhatsApp अगस्त 2010 में Android के लिए उपलब्ध हो गया था.

Read Also this Article :

WhatsApp में जल्दी आएगा नया Feature

  • पहली बार दिसंबर 2009 में WhatsApp पर Photo Message भेजना संभव हुआ.

  • WhatsApp पर अगस्त 2013 में Voice Message उपलब्ध हो गया था.

  • Facebook ने फरवरी 2014 में 19.3 बिलियन ( Billion ) डॉलर में व्हाट्सएप को खरीदा.

  • WhatsApp ने जनवरी 2015 में व्हाट्सएप वेब लॉन्च किया.

  • WhatsApp जनवरी 2016 में एक Free Messaging App बन गई.

  • WhatsApp को चीन में Ban किया हुआ है.

  • ISIS ने 2015 में आतंकवादी हमलों के लिए WhatsApp का इस्तेमाल किया था.

  • Amazon के Founder जेफ बेजोस ( Jeff Bezos ) को जनवरी 2020 में WhatsApp के माध्यम से साइबर हमले का सामना करना पड़ा था.

अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद


Share Our Post On

One Reply to “Interesting Facts About WhatsApp || WhatsApp के बारे में रोचक तथ्य In Hindi

Comments are closed.