ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कैसे करें, ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए प्रभावी तरीका हिंदी में जानें
आज के समय में इन्टरनेट की लोकप्रियता बढ़ने के साथ-साथ कितने ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ने लगे है.
Advertisement
हम जब भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते है तब बहुत सारी सावधानियाँ बरतनी चाहिए जिससे की किसी भी तरह के फ्रॉड या साइबर क्राइम से बचा जा सके.
आज कल एक फोन कॉल से भी फ्रॉड हो सकता है. इसलिए हमें कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स इंटरनेट पे या कॉल पे किसी को नहीं बतानी चाहिए.
आज हम इस आर्टिकल में कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें ध्यान में रख कर आप एक सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं :
- सब से पहले ध्यान में रखने की बात ये है की किसी अनजान नंबर से बैंक या किसी कंपनी की और से कॉल आये तो उनके साथ अपनी पर्सनल डिटेल्स यानी एटीएम पासवर्ड, एटीएम लास्ट डिजिट या फुल नंबर , कवव नंबर इत्यादि अपनी पर्सनल डिटेल शेयर ना करे.
- ईमेल पर आए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें.
- अपने Name , Birthdate , 1234 , abcd@123 , Mobile Number Etc… जैसे पासवर्ड ना रखे.
- कभी-भी किसी अनजान व्यक्ति से या सोशल मीडिया पर किसी के साथ अपने पासवर्ड शेयर न करें.
- बैंक, म्यूच्यूअल फण्ड आदि फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के दौरान पासवर्ड का ध्यानपूर्वक चयन करें.
- अपने करीबी लोगों, जन्म तिथि, एनिवर्सरी आदि को पासवर्ड में शामिल न करें क्योंकि ऐसे पासवर्ड्स का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है.
- हमेशा ऐसे ईमेल्स ना खोले या उस पे रिप्लाई ना दे जो आपकी गोपनीय फाइनेंशियल जानकारी मांगते हों.
Interesting Facts AboutWhatsAppIn Hindi
- याद रखें सरकार, SEBI, RBI आदि कभी पासवर्ड या कार्ड नंबर आदि की जानकारी नहीं मांगते.
- कभी भी कोई ट्रांजेक्शन के दौरान किसी साइबर कैफ़े, शेयर्ड कंप्यूटर या पब्लिक Wi-Fi सिस्टम का इस्तेमाल न करें.
- हमेशा बैंक की वेबसाइट के लॉगिन पेज पर SSL (सिक्योर सॉकेट लेयर)/ https सुरक्षा की जाँच करें.
- हमेशा अपने कम्प्यूटर में एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर के साथ इस्तेमाल करें और अपने कम्प्यूटर को हमेशा ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी पैचे के साथ अपडेटेड रखे.
- इसी तरह, उन संकेतों की जाँच करें जो एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट की पहचान है और आपके कार्ड नंबर और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए SSL सुरक्षित है.
- अपने कार्ड के अनधिकृत इस्तेमाल के बाद फ़ौरन अपने कार्ड प्रोवाइडर या बैंक को सूचित करें.
अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.
ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.
हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद
Related posts:
The Best Smart Home Security Systems For 2023 : Ring Video Doorbell - A Smart Home Security Solution
How to Use Smartphone Safely ? Which App Is Not SAFE ?
Mobile Processors : What Is A Mobile Processor ? How does a processor work ? Explain In Hindi
आ गया दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन , 1250mAh बैटरी के साथ कीमत 8 हजार से भी कम