How to Read Deleted Messages On WhatsApp In Hindi

Share Our Post On

Whatsapp Landline Number 300x158

WhatsApp तो आजकल हर कोई इस्तेमाल करता है. WhatsApp सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप है. WhatsApp काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. प्राइवेसी विवाद में आने के बाद भी ये अभी भी कई लोगों का प्राइमरी चैट ऐप बना हुआ है. तो आइये जानते है व्हाट्सएप पर डिलीट किए गए मैसेज को कैसे पढ़ें.

How to Read Deleted Messages On WhatsApp In Hindi

WhatsApp 300x200

WhatsApp ने सेंड किए मैसेज को डिलीट करने का फीचर जारी कर दिया है. इस फीचर से आप फोटो, वीडियो या किसी फाइल को सेंड करने के बाद भी डिलीट कर सकते हैं. Delete हो जाने के बाद सामने वाला उस मैसेज को नहीं देख सकता है. लेकिन एक तरीका है जिससे WhatsApp पर Delete किए गए मैसेज को भी देखा जा सकता है. ये एंड्रॉयड फोन पर Third Party App की मदद से किया जा सकता है.

NOTE :

इस तरह के Third Party Apps सिक्योर नहीं हो सकते हैं. वो आपके अन्य DATA का भी उपयोग कर सकते हैं. इस वजह से ये APP आप अपने ही रिस्क पर पर ट्राइ करें.

  • Android Phone User गूगल प्ले स्टोर से WhatsRemoved+ को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
  • App Install हो जाने के बाद App को Open कर सभी जरूरी परमिशन दे दे.
  • WhatsRemoved+ App आपको उन App को सेलेक्ट करने कहेगा जिसका नोटिफिकेशन आप सेव करना चाहते हैं.
  • उसमे आप WhatsApp को Select करे.

  • उसके बाद YES पर टैप करें.
  • फाइल को सेव करने की परमिशन Allow पर टैप करके दे.
  • अब आपका ऐप पूरी तरह से अपने काम के लिए तैयार है.

अब कोई WhatsApp पर मैसेज डिलीट करें तो ये App उस मैसेज को WhatsRemoved+ Open करके पढ़ सकते हैं. ये Appप्राइवेसी Issue की वजह से iOS Platform में उपलब्ध नहीं है. WhatsRemoved+ में आपको Adds भी देखने को मिल सकती है.

अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद


Share Our Post On