आज कल Dark Mode का फीचर सभी Apps या Smartphone में देखने को मिल रहा है. Dark Mode के फीचर से अपनी आखो के लिए बहुत ही अच्छा है और वैबसाइट UI भी बेहतरीन दिखाई देती है. कुछ लोगो को Dark Mode पसंद नहीं आता है पर ये सबकी Choice पे निर्भर करता है. हालांकि गूगल क्रोम डेस्कटॉप पर डार्क मोड लगाना आसान नहीं है. गूगल क्रोम डेस्कटॉप पर डार्क मोड इनेबल करने के लिए कोई डिफ़ॉल्ट ऑप्शन नहीं दिया हुआ है. क्रोम में डार्क मोड इनेबल करने के लिए आपको अपने System की सेटिंग्स बदल के डार्क मोड में Convert करना होगा या Chrome Extensions डाउनलोड करना होगा.
How to Use Chrome Dark Mode – क्रोम डार्क मोड का उपयोग कैसे करें
PC/Laptop पर Dark Mode कैसे Enable करे :
- अगर आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप में Windows 10 इस्तेमाल करते है तो आप उसमे विंडोज आइकॉन पर क्लिक करें या अपने कीबोर्ड की विंडो की को टैप करें.
- विंडोज आइकॉन पर क्लिक करने पर आपके सामने “Start Menu” Open हो जाएंगे.
- इसके बाद Setting गियर जैसे दिखने वाले आइकॉन पर क्लिक करें जो सेटिंग्स आइकॉन है.
- उस पर Click करते ही आप Computer की Settings में चले जाएंगे.
- Settings में दिए गए Options में से Personalization Option को चुनें.
- बाद में आपको टूलबार में दिए गए Colors Option को चुनें.
- इसके बाद आप को वहाँ पे Choose Your Default App Mode का Option दिखेगा जिसमे आपको “Dark Mode” Option को चुनें.
- आपका Computer या Laptop System Dark Mode में बदल जाएगा.
- अब आप क्रोम को ओपन करके देखेंगे तो Chrome डार्क मोड में बदल गया होगा.
- हालांकि इससे पूरा सिस्टम Dark Mode में Convert हो जाता है. अगर आपको सिर्फ Chrome का ही Dark Mode On करना है तो आप को Chrome का Extensions Download करना पड़ेगा.
Android Smartphone पर Dark Mode कैसे Enable करे :
- अगर आप के Smartphone में एंडरोइड 5 या उससे ऊपर का OS System हैं तो गूगल क्रोम के सेटिंग्स मेन्यू से ही डार्क मोड इनेबल कर सकते हैं.
- सब से पहले आप अपने Android डिवाइस पर गूगल क्रोम खोलें.
- उसके बाद टॉप राइट कोर्नर पर 3 Dot पर क्लिक करें और उसके बाद वहाँ पे सेटिंग्स पे क्लिक करे.
- Setting में जाने के बाद आपको Themes को Select करे.
- Themes पर Select करने के बाद वहाँ पे आपको Dark Mode, Light Mode और System Default दिखेगा. जिसमे आप को Dark Mode को Select करना
- है. बस हो गया आपका Chrome Browser डार्क मोड में.
- अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन की बैटरी सेविंग मोड होने पर ही Chrome Browser Dark Mode में जाए तो आप System Default Mode को ही Select रहने दे.
IPHONE पर Dark Mode कैसे Enable करे :
- अपने आईफोन पर Google Chrome App पर Dark Mode Enable करने के लिए iPhone की Setting में जाकर Display & Brightness Option पर जाएं और उसके बाद Dark या Automatic Option Select करे.
- अगर आपके आईफोन में डार्क मोड नहीं है तो आप अपने फोन की Setting में जाएं और नीचे की ओर स्क्रॉल कर के Accessibility पर Select करें.
- Accessibility में Display और Text Size के Option को Select करे.
- उसके बाद विजन के अंदर क्लैसिक इन्वर्ट या स्मार्ट इन्वर्ट को Select करे.
- इस तरह आपका iPhone Dark Mode में बदल जाएगा.
Related posts:
The Best Smart Home Security Systems For 2023 : Ring Video Doorbell - A Smart Home Security Solution
How to Use Smartphone Safely ? Which App Is Not SAFE ?
Mobile Processors : What Is A Mobile Processor ? How does a processor work ? Explain In Hindi
आ गया दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन , 1250mAh बैटरी के साथ कीमत 8 हजार से भी कम
Thank You So Much for This Information 😊
Thanks