Tecno Camon iTwin Launched in India : Price & Full Specifications In Hindi

Share Our Post On

TechnoCompany ने TechnoCamon i TwinSmartphone को भारत में सोमवार को लॉन्च कर दिया गया हे। i TwinSmartphone में Dual Rear Camera सेटअप है। इस स्मार्टफोन में 6 इंच का एचडी+IPS ” Full View ” Display है। Technoमोबाइल ने अपने i TwinSmartphone की कीमत 11,499 रुपये रखी है। इसके अलावा i TwinSmartphone के साथ रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये कैशबैक मिलेगा।

Techno Camon i Twin Price & Offer :

Technoi TwinSmartphone की कीमत 11,499 रुपये है। साथ में TechnoCompany ने Reliance Jio के साथ Partnerships की है। i TwinSmartphone खरीदने पर ग्राहकों को जियो की ओर से 2200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। Reliance Jio की और से कैशबैक ऑफर में ग्राहकों को 50 रुपये के 44 वाउचर दिए जाएंगे। इनका इस्तेमाल 198 रुपये या 299 रुपये के रीचार्ज प्लान के साथ हो सकता है। यह स्मार्टफोन Black और Gold Colour में मिलेगा।

TechnoCamon i Twin Specification :

Dual SIM TechnoCamon i Twinएंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। Technoi TwinSmartphone में 6 इंच का HD+ IPS फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आता है और उसका Accept Ratio 18:9 है। Technoi Twinमें Qualcomm Snapdragon 425 Processor है। i TwinSmartphone में Ram की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 3 GB की Ram के साथ 32 GB की Internal स्टोरेज दी गयी है। साथ में इस फ़ोन में 128 GB तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट करेगा।

Technoi TwinSmartphone के कैमरा की बात करे तो इस स्मार्टफोन में Dual Rear कैमरा सेटअप है। Rear Camera की बात करे तो पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है। दोनों ही सेंसर में क्वाड LED फ्लैश दिया गया है। अब Front कैमरा की बात करे तो फ्रंट में LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। i TwinSmartphone के फ्रंट और रियर कैमरे में AI बोकेह मोड दिया गया है।

Connectivity Feture की बात करे तो वाई-फाई , ब्लूटूथ , जीपीएस , माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। अब i Twinस्मार्टफोन की बैटरी की बात करे तो 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।


Share Our Post On