ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे ? How to Stay Safe From Online Scams

Share Our Post On

आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले एक महीने में देशभर में साइबर अटैक के 6.5 लाख से अधिक प्रयास हुए हैं. जिस रफ्तार से पूरी दुनिया में CORONA का संक्रमण फैल रहा है, उसी रफ्तार में Cyber Attack भी बढ़ रहे हैं. इनमें से अधिकतर Hackers चीन के हैं. इन Hackers का मुख्य काम Credit Card Payment पर नजर रखना और Fake Email Address के जरिए किसी व्यक्ति की अन्य जानकारियां जुटाना है.

कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम ऑफ इंडिया ( CRT-IN ) ने इस संबंध में चेतावनी भी जारी की है और कहा है कि भारतीय नागरिक और व्यापारिक संस्थानों को Fishing Attack का खतरा है.

KYC के नाम पर Fraud :

आए दिन लोगों को Hackers द्वारा कोरोना से संबंधित मैसेज मिल रहे हैं. इसके अलावा Email और WhatsApp पर भी CORONA से संबंधित मैसेज भेजे जा रहे हैं. हाल ही कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें Good Morning और Corona की Free जांच के मैसेज के जरिए ऑनलाइन Fraud को अंजाम दिया जा रहा है. Hackers लोगों को KYC के नाम पर Web Link के साथ एक मैसेज भेज रहे हैं.

मैसेज में Account बंद करने की बात लिखी होती है. मैसेज में मिले URL Link पर Click करते ही एक Google Document Form का Page खुलता है और जिसमें लोगों से ATM Card Number, Password और CVV Number मांगा जाता है और बाद में OTP के जरिये पैसे निकाल लिए जाते हैं.

इसी लिए किसीको अपना OTP Number ना दे. बता दें कि हाल ही में सीईआरटी-इन ने एक Alert जारी करते हुए कहा था कि 21 जून के बाद देश में साइबर अटैक बढ़ गए हैं. ऐसे में लोगों को बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है.

Hackers किन तरीकों से Fraud करते हे ? :

Hackers Phishing Attack के लिए आमतौर पर चार तरीके अपनाते हैं जिनमें Social Media Platform, Popup Notifications On Website भेजना, Email के जरिए URL Link भेजना और SMS पर Link भेजना ये सारे तरीके शामिल है. अब सवाल यह है कि इन Phishing Attack से बचने का रास्ता क्या है.

Read Also this Article :

भारत पर हो सकता है बड़ा साइबर अटैक

Phishing Attack से कैसे बचें ? :

  1. सबसे पहले System में Automatic Download Option को बंद रखें.
  2. किसी भी अविश्वसनीय संस्था या सरकारी विभाग से आए ईमेल को देखे – समझे बिना ना खोले.
  3. Email या किसी Website पर जाने पर उसके URL की Spelling चेक करें और सुनिश्चित करें कि यह Website सही है.
  4. कोई Attachment या Download करना है तो उसे Antivirus Scan करने के बाद ही करें.
  5. अपने सिस्टम में DATA को सुरक्षित करने के लिए Latest Antivirus Install करें.
  6. Message या Email पर कोई URL या Link है तो उस पर Click न करें.

अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद


Share Our Post On