आज India में Indian Smartphone Brand Micromax ने अपने नए बजट स्मार्टफोनों के साथ एक बार फिर बाज़ार में वापसी की है. Micromax ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Micromax IN 1B और IN Note 1 को Launch कर दिया है. आईये जानते है इस फ़ोन की Specification और Price और देखते है ये फ़ोन अपनी प्राइस रेंज में कोनसे Smartphone को कड़ी टक्कर देता है.
Micromax IN Note 1 Full Specification :
सबसे पहले इस Phone की Display के बारे में बात करे तो इसमें आपको 6.67 Inch की Full HD+ Display मिलती है. अब बात करे इस Smartphone के Processor के बारे में तो इसमें ओक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ G85 12एनएम का प्रोसेसर दिया गया है. Micromax IN Note 1 Smartpohone 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है. इस फोन में पंच-होल 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Micromax IN Note 1 में 4 Rear Camera सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा + 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 + 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है. ये Phone ग्रेडिएंट डिज़ाइन के साथ आता है जिसमे आपको पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा. अब इस Phone की बैटरी की बात करे तो इस फ़ोन की बैटरी 5000mAh की है और 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है.
Micromax IN 1B Full Specification :
Micromax ने आज दो स्मार्टफोन लॉन्च किए है. अब बात करते है Micromax IN 1B की तो ये फ़ोन की डिस्प्ले 6.52 इंच की एचडी+ मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले दी गयी है और ये मीडियाटेक हेलिओ G35 चिपसेट Processor के साथ आता है. Micromax IN 1B में दो स्टोरेज वैरिएंट देखने को मिलते है. पहेला 2GB RAM के साथ 32GB स्टोरेज और 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज देखने को मिलता है. इस फ़ोन में आप Dedicated Micro SD Card के साथ आप स्टोरेज बढ़ा भी सकते हैं.
अब बात करे इस फोन के कैमरा फंक्शन की तो Micromax IN 1B में Rear में सिर्फ दो कैमरे हैं जिनमें 13 मेगापिक्सल का Main Camera f/1.8 अपर्चर, एलइडी फ़्लैश लाइट के साथ आएगा और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. Rear में आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है. इस फ़ोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गयी है पर साथ में 10W चार्जिंग भी दिया गया है.
ये दोनों स्मार्टफोन में Stock Android दिया गया है. Micromax IN Note 1 में एंड्राइड 10 दिया गया है और Micromax IN 1B में एंड्राइड 10 Go Edition है.
SPECIFICATION | Micromax IN 1b | Micromax IN Note 1 |
Display | 6.67 FHD+ | 6.52 HD+ |
Processor | MEDIATEK G85 | MEDIATEK G35 |
Camera | 48+5+2+2MP | 13+2MP |
Battery | 5000MAH 18W Fast Chargeer | 5000MAH 10W Chargeer |
Memory | 4+64GB 4+128GB | 2+32GB 4+64GB |
Price | 10,999 12,499 | 6,999 7,999 |
Micromax IN Note 1 & Micromax IN 1B Price & Availability :
Micromax IN Note 1 आपको Green और White Colour में देखने को मिलेगा. ये फ़ोन को आप 24 नवंबर से Flipkart पर से ले सकते हो. इसके 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 10,999 रूपए और 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत 12,499 रूपए रखी गयी है.
Micromax IN 1B Purple, Blue और Green Colour में देखने को मिलेगा. ये फ़ोन को आप 26 नवंबर से Flipkart पर से ले सकते हो. इसके 2GB+32GB Storage वाले वैरिएंट की कीमत 6,999 रूपए और 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 7,999 रूपए रखी गयी है.