X

How to Remove Gmail Account from Other Devices In Hindi

आज कल डिजिटल ज़माने में सभी जगा चाहेवो ऑफिस हो या स्कूल – कॉलेज के काम के लिए Gmail का इस्तेमाल कर रहे हैं. और हमने अपने काम को आसान बनाने के लिए कई जगा पे अपना Gmail आईडी जरूर लॉगइन करके रखी होगी.

कभी ऐसा भी होता है की हम अपनी Gmail ID को पब्लिक कंप्यूटर पे लॉगिन कर देते है और बाद में उसको LogOut करना भूल जाते है. ऐसे में हमारा Private Data और E-Mail चोरी हो सकते हैं. तो आज हम किसी थर्ड पार्टी App के बिना अपना जीमेल अकाउंट कहा कहा लॉगिन है वो देखते है और उसको कैसे लॉगआउट ( Logout ) करे उसके बारे में जानते है.

 

 

आप को जानकारी दे देते है की आप कभी भी अपनी Gmail ID को किसी पब्लिक कंप्यूटर ( Public Computer ) में लॉगिन ना करे. उससे आपका पर्सनल डाटा चोरी हो सकता है. कई लोग जाने बिना किसी भी एप्लीकेशन या गेम में अपने जीमेल अकाउंट से ही लॉगिन कर लेते है. उससे आप का डाटा चोरी भी हो सकता है और आप का अकाउंट हैक भी हो सकता है.

इसलिए कभी भी अपने अकाउंट को कही भी लॉगिन ना करे ऐसा होतो एक टेस्ट जीमेल अकाउंट बनादे जिसमे आपको अपना कोई पर्सनल डाटा नहीं रखना है और कभी भी कही भी अनजान वेबसाइट या एप्लीकेशन में अपनी जीमेल देनी पड़े तो आप वो टेस्ट वाली जीमेल ID ही दो उससे आप हैकिंग और डाटा चोरी के हाससे से बच सकते हो. तो आइये जानते है कहा लॉगिन है अपनी जीमेल ID और उस ID को दूसरे कंप्यूटर या मोबाइल से लॉगआउट कैसे करे.

मोबाइल से कैसे पता करे कहां-कहां लॉगइन है आपका Gmail अकाउंट :

  • Gmail Login का पता करने के लिए सबसे पहले Chrome Browser ओपन करे.

 

  • Chrome Browser में अपनी Gmail आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.

 

  • उसके बाद जीमेल की सेटिंग ( Settings ) में जाएं.

 

  • सेटिंग में आपको चेंज अकाउंट सेटिंग का विकल्प दिखाई देगा. उस पे क्लिक करे.

 

 

  • उसके बाद आप के सामने एक New Tab ओपन होगी.

 

  • New Tab में सिक्योरिटी ( Security ) पर टैप करके Your Device पर क्लिक करें.

 

  • Your Device पर क्लिक करने के बाद आपको आपको आपकी जीमेल आईडी लॉगइन होगी वो डिवाइस ( Device ) दिखाई देंगे.

 

  • फिर जिस ( Device ) से आप अपनी जीमेल आईडी को लॉगआउट करना चाहते है उस पर क्लिक करके Remove / Logout कर सकते है.

 

अगर आप को ये पोस्ट पढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारी वेबसाइट पे Visit करने के लिए धन्यवाद

 

Categories: Home Tech Explain