How Can Active Jio Missed Call Alert Service, आज ही कर ले आप इस सर्विस को Activate

Share Our Post On

See the source image

ऐसा अक्सर होता है कि आपका स्मार्टफोन किसी कारण से स्विच ऑफ हो जाए और इस बीच आई कई Important Call मिस हो जाती हैं. Jio कि इस Missed Call Alert Service से ग्राहक जान पाते हैं कि किस नंबर से उन्हें मिस कॉल प्राप्त हुई है. इस Service से आपके नंबर पर आई कॉल की जानकारी एसएमएस के ज़रिए भेजता है. ऐसा जब आपका फोन स्विच ऑफ हो या जब आपका फोन नेटवर्क कवरेज से दूर हो.

पहले जानते है की ये सर्विस आप किस परिस्थिति में Jio Missed Call Alert Service काम करता है ?

  • आपका स्मार्टफोन नेटवर्क कवरेज से दूर हो
  • आपका मोबाइल स्विच ऑफ हो
  • अगर आप कॉल वेटिंग में हो

Interesting Facts AboutWhatsAppIn Hindi

कंपनी इस बढ़िया सर्विस के लिए कोई Extra चार्ज भी नहीं लेती है. Jio Missed Call Alert Service सभी जिओ नंबर पे सही से काम करती है पर आपके नंबर पर यह सर्विस काम नहीं कर रही है तो आप जियो के कस्टमर सपोर्ट 198 पे बात कर के इस Service को एक्टिवटे करा सकते है. इसका कोई चार्ज भी नहीं लगेगा.

आप International Roaming में भी इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. इस सर्विस को Activate करने के लिए आप को कुछ नहीं करना होता है. जब आप जिओ का नंबर लेते हो तब से ये सर्विस आप के जिओ नंबर पे Pre-activated होती है.

See the source image

क्या आप Jio Missed Call Alert Service Deactivative कर सकते हैं ?

Jio मिस्सड कॉल अलर्ट सर्विस फ्री सेवा है और ग्राहकों को मिस हुई इंकमिंग कॉल की जानकारी देती है. अभी तो ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे इस सेवा को Deactivative किया जा सके.

अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद


Share Our Post On