पेटीएम अगस्त 2010 में लॉन्च हुआ है. 2010 से लेके आज तक PayTm के पास 450 Million Users है. PayTm एक Wallet App के साथ One97 Communications Limited Bank बन गयी है. पेटीएम वॉलेट से हम रिचार्ज और बिल का भुगतान के साथ साथ अब पेटीएम मॉल से शॉपिंग भी कर सकते है.
How Does PayTm Make Money, पेटीएम कैसे पैसे कमाता है ? In Hindi
PayTm से रिचार्ज या बिल भुगतान करने पर हमें केस बैक भी मिलता है और कोई एक्स्ट्रा Hidden चार्ज भी नहीं लगते है.
तो क्या कभी आप ने सोचा है की आखिरकार पेटीएम कंपनी पैसे कैसे कमाती है ? तो आज इस आर्टिकल में हम पेटीएम कैसे पैसे कमाता है इसी के बारे में जानेगे.
How Does PayTm Make Money :
01) Recharge Business ( रिचार्ज बिज़नेस )
PayTm 2010 में अपनी स्थापना के बाद पेटीएम का Primary उद्देश्य Online Mobile Recharge सेवाएं प्रदान करना था.
कुछ समय में PayTm इतना फेमस हो गया की उसने बहुत सारी और भी Services लॉन्च कर दी. वर्तमान में PayTm प्रति रिचार्ज 2-3% का कमीशन प्राप्त करता है.
02) PayTm Wallet ( पेटीएम वॉलेट )
जब आप अपने पेटीएम वॉलेट में एक निश्चित राशि जमा करते हैं, तो PayTm उस पैसे को दूसरे बैंक में सेव कर लेता है, वहां पे PayTm को Interest ( ब्याज ) मिलता है.
आपके पैसे तो आपको PayTm Wallet में ही देखने को मिलते है और आप जब चाहो तब उसका इस्तेमाल भी कर सकते हो.
03) Digital Gold ( डिजिटल गोल्ड )
MMTC-PAMP के साथ Partnership करके पेटीएम ने “डिजिटल गोल्ड” लॉन्च किया है. यह मॉडल उपयोगकर्ताओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म में सोने को बेचने और खरीदने या स्टोर करने की सुविधा देता है.
Users को अपने घरों में सोने की डिलीवरी प्राप्त करनी हो तो उसके लिए User को न्यूनतम दर पर भुगतान करना होगा.
04) E-Commerce Vertical ( ई-कॉमर्स वर्टिकल )
पेटीएम ने अपनी पेटीएम मॉल की शुरुआत के साथ ही अपनी ऑनलाइन सेवाओं में विविधता लाई है.
पेटीएम अपनी वेबसाइट पर कई विक्रेताओं को अपने विस्तृत सामान जैसे जूते, कपड़े इत्यादि के लिए आकर्षित करता है, जो आपको पर्याप्त समय पर उत्पादों को वितरित करते हैं.
ये थे कुछ PayTm के Main Source जहा से PayTm पैसे कमाता है. PayTm और भी कई Sponsorship से पैसे कमाता है.
अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.
ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.
हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद
Best
Wooo 😮😮