Google Chrome Browser में मिला वायरस Extension, आपके फोन को हैक करके पैसे चुरा सकता है

Share Our Post On

Hack Indian Private Data

आज कल इंटरनेट पे Hacking के किस्से बहुत बढ़ गए है. यदि आप अपने Mobile डिवाइस या PC में इंटरनेट ब्राउज़र Google Chrome का उपयोग कर रहे हैं तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. हैकर्स Google Chrome Browser में वायरस एक्सटेंशन के जरिए यूजर्स का डेटा हैक कर रहे हैं. इस एक्सटेंशन को डाउनलोड करने के बाद हैकर्स आपके फोन के Data को आसानी से Hack कर सकते हैं. हैकर्स आपके फोन में स्पैम मैसेज भेजकर डेटा चुरा सकते हैं. हैकर्स इसका इस्तेमाल आपके बैंक अकाउंट Hack करने के लिए भी कर सकते हैं. Google Chrome एक्सटेंशन के 80 मिलियन से ज्यादा Users हैं.

Google Chrome Extension ( एक्सटेंशन ) हो सकता है खतरनाख :

रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल एक्सटेंशन क्रोम के वेब स्टोर पर उपलब्ध है. हैकर्स इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके फोन की बैटरी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. यह एक्सटेंशन गेम, थीम और वॉलपेपर के लिए बनाया गया है. इसके जरिये आप के फ़ोन को हैक किया जा सकता है. हैकर्स Chrome Browser User के फोन को भी हैक कर सकते हैं. हालाँकि Google ने ऐसे खतरनाक टूल को Google Chrome Extension Store से हटा दिया है.

Read Also this Article :

ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे ?

Hackers कैसे चुराते हैं अपना डेटा :

हैकर्स सबसे पहले मैलवेयर विज्ञापनों को अपने Computer या Phone में दिखाते हैं. जैसे ही आप उस विज्ञापन पर क्लिक करते हो तुरंत ही आपका Web Browser हैंग हो जाता है. बस फिर क्या आपका फ़ोन हो जाता है HACK. आपको लगता होगा की Phone या Browser को Hack करके हैकर्स अपने बैंक मे से पैसे कैसे निकाल सकता है ? आज कल Hackers बहुत सारे तरीको से कुछ पल में ही पूरा बैंक अकाउंट और अपना सारा Data चुरा सकते है.

Froud Mail

अपना DATA Hack होने से कैसे बचाये :

  • सब से पहले तो आप कभी भी किसी Untrusted Website पे या किसी भी Android या iOS App को बिना देखे समजे Download ना करे.

  • कोई भी Browser का एक्सटेंशन ( Extension ) डाउनलोड करने से पहले ब्राउज़र एक्सटेंशन के बारे में जानें.

  • अधिक आवश्यकता होने पर ही इसे डाउनलोड करें.

  • हमेशा विश्वसनीय डेवलपर्स से एक्सटेंशन या App डाउनलोड करें.

  • Popular डेवलपर की Website पर उसी ही की Official लिंक से Chrome Extension ( एक्सटेंशन ) डाउनलोड करें.

अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद


Share Our Post On