X

Amazing Facts About Mobile Phones In Hindi

Most Amazing Smartphone Facts In Hindi

पहले के जमाने मे फोन नहीं हुआ करते थे. लोग एक दूसरे से बात करने के लिए या किसीको कोई सन्देश भेजना हो तो उनको खत लिखना पड़ता था. पर आज – कल तो तुरंत ही फोन से सारा काम हो जाता है. अब तो लोग फोन के बिना रहे भी नहीं पाते है. आज कल टेक्नोलॉजी बहुत ही एडवांस हो गयी है. किसीको कोई काम करना हो या कोई अर्जेंट मैसेज भेजना हो तो वो तुरंत ही फोन के जरिये आसानी से भेज देते है. Mobile Phone की शुरूआत 40 वर्ष पहले हुई थी. इस 40 वर्ष में Mobile Phone में अनेकों सुविधा के साथ में Intresting Facts भी है. तो आइये जानते हैं मोबाइल फ़ोन के बारे में कुछ रोचक बातें :

Mobile Phone के Interesting Facts :-

 

  • पहला Mobile Phone “Motorola Dyna TAC 8000X था.

 

  • वर्ष 1983 में अमेरिका में पहला फ़ोन बेचने के लिए दिया गया था जिसकी कीमत लगभग 4000$ (INR. 250,000 ) थी.

 

 

  • पहली मोबाइल फ़ोन कॉल 3 अप्रैल 1973 में Martin Cooper ने Bell Labs के Dr. Joel S. Engel को की थी.

 

  • Motorola के पहले सेलफोन की लम्‍बाई 10 इंच की और वजन 1 किलो के करीब था.

 

 

  • दुनिया का पहला स्मार्ट फ़ोन IBM SIMON था इसमें फैक्स , कैलेंडर , टच स्क्रीन और भी बहुत सी सुविधाएँ उपलब्ध थी.

 

  • सबसे पहले मोबाइल फ़ोन में पहली फ़ोटो Philippe Kahn ने 1997 में खींची थी.

 

  • पहले Mobile Phone का आविष्कार मार्टिन कूपर ( Martin Cooper ) ने 3 अप्रैल 1973 में किया था.

 

  • Philippe Kahn ने उन्होंने ही पहले कैमरे वाले फ़ोन का आविष्कार किया था.

 

  • अगर आप अलार्म की धुन वही रखें जो कि आपके मोबाइल की रिंगटोन है तो आपको उठने में आसानी होगी.

 

  • हर मिनट में 1000 फ़ोन चालू किये जाते हैं.

 

  • पहला मैसेज नील पोप्वार्थ ( Neil Papworth ) ने भेज था जिसमे लिखा था – Merry Christmas.

 

  • अगर आपने नोकिया 1100 फ़ोन इस्तेमाल किया है तो आपको गर्व होना चाहिए क्योंकि यह फ़ोन अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला “Electrical Gadget” है.

 

 

  • नोकिया 1100 फ़ोन को 250 मिलियन से ज्यादा लोगो ने ख़रीदा था.

 

  • मोबाइल फ़ोन सबसे ज्यादा समय देखने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं ना की फ़ोन कॉल या Texting करने के लिए.

 

  • जापान में 90% लोगो का फ़ोन Water Proof है , क्योंकि वो लोग नहाते समय भी अपना फ़ोन इस्तेमाल करते हैं. क्या आपका फ़ोन
    भी Water Proof है ? निचे कमेंट करके हमें जरूर बताये.

 

Read Also this Article :

TOP Interesting Facts About Android In Hindi

 

 

  • आपको पता होना चाहिए कि दुनिया के 80% लोग मोबाइल फ़ोन रखते हैं.

 

  • क्या आप अपने फ़ोन में मैसेज आते ही उसको 3 मिनट के अंदर पढ़ लेते हैं तो आप दुनिया के उन 90% लोगो में शामिल हो जो अपने फ़ोन में मेसेज आते ही 3 मिनट के अंदर पढ़ लेते हैं.

 

  • सबसे ज्यादा एक महीने का मोबाइल फ़ोन का बिल 142,000 पाउंड ( INR. एक करोड़ 34 लाख 57 हजार ) है. यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

 

  • ब्रिटेन में हर साल 100,000 फ़ोन टॉयलेट में गिराये जाते हैं.

 

 

  • 2012 में Apple कंपनी ने एक सेंकड में लगभग 4 आईफोन बेचे थे, मतलब प्रतिदिन लगभग 340,000 आईफोन बेचे गए.

 

  • 90% युवा Smartphone Users अपना स्मार्टफोन हमेशा अपने हाथ की पहुँच में रखते है.

 

  • Sonim XP3300 दुनिया का सबसे मजबूत फ़ोन है, इस फ़ोन को यदि 84 फिट की ऊंचाई से भी गिरा दिया जाये, तो इसमें कोई नुकसान नहीं होता। इस फोन का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉड्स में भी शामिल है.

 

Read Also this Article :

15 Most Useful Apps For Android – In Hindi

 

  • विश्व में लगभग 80 प्रतिशत Smartphone Android Platform पर कार्य कर रहे है.

 

  • क्या आपको पता है 70% मोबाइल फ़ोन चीन में बनाये जाते हैं. आपके पास कोनसी कंपनी का फ़ोन है कमेंट बताये.

 

  • 90 प्रतिशत लोग अपने फ़ोन को हमेशा हाथ में रखना ही पसंद करते है.

 

  • स्मार्टफ़ोन उद्योग विश्व का सबसे तेज बढने वाला उद्योग है.

 

 

  • दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन 1983 में बनाया गया था जिसके बाद उसमे लगातार तकनीकी बदलाव होते गये.

 

  • सबसे पहले स्मार्टफ़ोन का नाम IBM Simon था.

 

  • चाइना ने स्मार्टफोन का 70 प्रतिशत मार्किट Cover किया हुआ है.

 

  • दुनिया में 100 में से 80 लोग mobile का इस्तेमाल करते है.

 

  • Mobile Phone फेंकना फ़िनलैंड का अधिकारिक खेल है.

 

  • मलेशिया में अपने पार्टनर को टेक्स्ट मैसेज भेजकर तलाक ( Divorce ) दिया जा सकता है , ये क़ानूनी रूप से मान्य है.

 

  • ब्रश करने वालों से ज्यादा मोबाइल की संख्या है.

 

  • 90 फीसदी युवा अपना फोन 24 घंटे अपने पास ही रखते हैं.

 

  • मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले लोग अपना 49 प्रतिशत टाइम गेम में और 30 प्रतिशत टाइम सोशल नेटवर्किंग में गुजारते हैं.

 

  • दुनिया का सबसे महंगा फोन Stuart Hughes Diamond Rose iPhone 4 है जिसमे 100 कैरेट के 500 डायमंड लगे हुए हैं.

 

 

इनमे से कोनसा Fact आपको सबसे जयादा Intresting लगा नीचे Comment करके जरुर से बताये.

अगर आप को ये पोस्ट पढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने या सिखने के लिए आप हमारे हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारी वेबसाइट पे Visit करने के लिए धन्यवाद

View Comments (3)