Amazing Fact About Google In Hindi, Fun Facts About Google that Many People Do Not Know

Share Our Post On

Evolving the Google Identity - Library - Google Design

Google Facts जानने से पहले ये जान ले की गूगल (Google) 22 साल का हो गया है. 4 सितंबर 1998 को दो व्यक्ति Ph.d के Students थे. जिनका नाम लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ( Larry Page and Sergey Brin ) ने गूगल (Google) को बनाया है.

Amazing Fact About Google In Hindi :-
*************************************************

Google Facts (@GooogleFactss) | Twitter

Fact No.1 :

गूगल (Google) का नाम वास्‍तव में एक मैथमेटिकल टर्म ( Mathematical Term ) से ‘googol’ है.

Fact No.2 :

गूगल (Google) का नाम शुरुआत में कुछ और था. लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ( Larry Page and Sergey Brin ) ने जब इसे शुरू किया था, तब गूगल (Google) का नाम ‘Backrub’ रखा था.

15 Fascinating Facts About Google Most People Don't Know

Fact No.3 :

गूगल के हेडक्‍वाटर में कई बार बकरियों को चरते देखा गया है. हरियाली को लेकर अपनी पहल के तहत कंपनी समय-समय पर अपने लॉन में बकरियों को चरने की छूट देती है. कंपनी के कर्मचारियों का भी यह कहना है कि उन्‍होंने कई बार बकरियों को खिड़की के बाहर देखा है और यह नजारा बहुत सुकून देने वाला होता है. क्या आप की कंपनी में भी बकरिया चराई जाती है.

Fact No.4 :

गूगल पर पहली बार साल 1998 में 30 अगस्‍त को गूगल-डूडल लगाया गया था. लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन नेवाड स्‍थ‍ित एक बर्निंग मैन फेस्‍ट‍िवल में गए थे. उन्‍होंने बर्निंग मैन फेस्‍ट‍िवल की फोटो होमपेज पर लगा दी, ताकि अपने यूजर्स को वह ये बता सकें कि वो दोनों ऑफिस में नहीं हैं और इस दौरान किसी प्रकार की टेक्‍निकल परेशानी होने पर वे उसे ठीक नहीं कर पाएंगे.

Fact No.5 :

लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के निजी विमानों के लिए नासा में रनवे हैं. जहां किसी अन्य विमान को उतरने की अनुमति नहीं है.

Fact No.6 :

गूगल (Google) की सही स्‍पेलिंग Google ही है. लेकिन अगर आप www.gooogle.com, www.gogle.com, gooogle, gogle, googel, 466453. और www.googlr.com भी टाइप करते हैं तो भी गूगल की ही वेबसाइट खुलेगी. आप अभी Try करके देख सकते है. पर पहले हमारा ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े और अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ शेयर अवश्य करे.

15 Fascinating Facts About Google Most People Don't Know

Fact No.7 :

गूगल (Google) कर्मचारियों को डेथ बेनेफिट मिलता है. जो इस बात की गारंटी देता है कि कर्मचारी के जीवित पति या पत्नी को अगले दशक तक हर साल उनके वेतन का 50% Amount मिलेगी.

Fact No.8 :

गूगल (Google) शब्द एक Dictionary से ली गयी है. जो की एक Verb है और इसका मतलब होता है की आप कुछ जानना चाहते है.

Fact No.9 :

आप खुद आपके और आपके फॅमिली और फ्रेंड के बारे में उतना नही जानती है जितना की Google आपके बारे में जानता है.

Fact No.10 :

गूगल (Google) Domain ” Google.com ” को Registered September 1997 को किया गया था.

Fact No.11 :

गूगल (Google) के Headquarter का नाम Google Plex है. जो Google + Complex को जोड़ के बना है.

51 Fascinating Facts About Google

Fact No.12 :

Google Company को आगे बढाने के लिए सबसे पहला Funding 100,000 Dollar का किया गया था. जो Sun Microsystems के Co-Founder Bechtolsheim ने दिया था.

Fact No.13 :

क्या आप जानते है गूगल (Google) की Alphabet Inc. नाम की एक Parent Company है.

Fact No.14 :

गूगल को लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने सिर्फ बेचने के मकसद से बनाई थी और वो दोनों को ये अंदाजा भी नही था की Google एक दिन World की सबसे बड़ी Company बन जायेगी.

Fact No.15 :

गूगल पर 1998 के बाद 30 Millions Page Index हो चुके थे और ये संख्या 2000 तक में 1 Billions तक पहुँच गयी थी.

Fact No.16 :

Google 37 भाषा Support करता है.

Fact No.17 :

Google India में 8 भाषा को Support करता है. जैसे Hindi, Malayalam, Bengali, Tamil, Etc.

Fact No.18 :

वर्तमान में Google के CEO Sunder Pichai है, जो की एक Indian है.

Fact No.19 :

Google का Original Name Back Rub है.

Fact No.20 :

क्या आप जानते है की Google हमारी बातो को Record करता है. हम आप को बता दे की Google हमारी बातो को Record इसीलिए करता है कि हमे Searching के दौरान एकदम Correct Result मिले.

Google India Investment: Google's investment spree for more office space livens up real estate market in India - The Economic Times

Bonus Facts About Google :-
*****************************************

  • Google को 1998 में बनाया जा रहा था, तब एक लेडी ने अपना गेराज लार्री पेज को दिया था फिर बाद में वही लेडी YouTube की CEO बनी.

  • गूगल ने 2003 में Blogger.com की Website बनायीं थी.

  • गूगल की हिस्सेदारी यानि की Share Marketing पुरे World में 90% है.

  • गूगल का YouTube में लगभग 40% शेयर है.

  • गूगल एक बहुत बड़ी Search Engine है. जिसमे आज के टाइम में 3 Billion Website रन कर रही है और शायद इसीलिए गूगल एक Largest Index Search Engine है.

  • गूगल को आज के Date में लोग Page Rank के नाम से जानते है.

  • गूगल पुरे विश्व में 70 Offices है.

  • गूगल 1998 में बनने के बाद दो साल में ही एक बेस्ट Search Engine In the World बनी.

  • 2007 में ही गूगल ने Android Launch किया था.

  • 2004 होते होते Index की संख्या 8 Billions तक हो चुकी थी.

  • Google बनने के ठीक बाद उनका पहला Tweet बाइनरी Code Language था. जिसका मतलब था ” I’am Feeling Lucky “

First tweet by Google | Engineer's World

  • 1998 में गूगल Launch होने से पहले गूगल ने अपने Homepage पर 2000 Doodles पहले से ही बनाकर रखे थे ताकि कोई भी यूजर निराश होकर ना जाए.

  • Google का Homepage लगभग 80 भाषाओ में उपलब्ध है.

  • 2008 में गूगल ने Chrome को Launch किया था.

  • 2003 में ही Adsence Launch हुई थी.

अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद


Share Our Post On