Computer पे काम करते वख्त हमारा हाथ खुदबखुद माउस या माउस पैड की ओर चला ही जाता है और हम माउस या माउस पैड के बिना जैसे कुछ काम ही नहीं कर पाते है. इसमें हमारा बहुत समय बेकार भी हो जाता है और हमारे काम करने की स्पीड भी काम हो जाती है.
कंप्यूटर इस्तेमाल करने के लिए Mouse का होना जरूर है पर हम कीबोर्ड की Shortcut Keys की मदद से वो ही काम आसानी और जल्दी से कर सकते है वहाँ पे हमें Smart तरीके से ही काम लेना चाहिए. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कई ऐसी Google Chrome Shortcut Keys जो Chrome के अलावा और भी कई ब्राउजर में काम करती हैं.
ये Keys बेहद काम की हैं. भले ही इन सभी Keys को एक साथ याद करना कुछ मुश्किल है, मगर जैसे-जैसे आप इन्हें इस्तेमाल करने की आदत डालेंगे यह आपकी आदत में शामिल हो जाएगा और आपके काम भी स्पीड भी बढ़ जाएगी.
Google Chrome Browser Shortcut Key Hindi :
- CTRL+T : नया Tab ओपन करने के लिए
- CTRL+SHIFT+T : Close किये गए विंडो को फिर से ओपन करने के लिए
- CTRL+W : किसी Tab को बंद करने के लिए
- CTRL+P : ब्राउजर स्क्रीन का Screenshot ले सकते है.
- CTRL+O : My Computer से किसी भी फाइल को ओपन कर सकते हैं.
- CTRL+H : Browsing History चेक करने के लिए
- CTRL+J : ब्राउज़र की Download History चेक करने के लिए
- CTRL+D : Bookmark करने के लिए
- CTRL+F : खुले हुए पेज पर अगर कुछ सर्च करना चाहते हैं.
- CTRL + (Plus) : Zoom In करने के लिए
- CTRL – (Minus) : Zoom Out करने के लिए
- Esc : Load हो रहे किसी भी वेब पेज को लोड होने से पहले ही रोक सकते हैं.
- Alt+Home : ब्राउज़र के Home Page पर जा सकते हैं.
- Alt+Tab : ब्राउज़र की किसी दूसरी Window को ओपन कर सकते है
- Alt+D : Address बार में Search करने के लिए
- Alt+Left Arrow : ब्राउजर में खुले किसी भी पेज में Backward करने के लिए
- Alt+Right Arrow : Page में Forward जाने के लिए
- CTRL + Tab : Left से Right Tab की और पर जाने के लिए
- CTRL + Shift + Tab : Right से Left Tab की और पर जाने के लिए
- F11 : स्क्रीन फुल साइज – वापस Screen Normal करने के लिए दोबारा F11 दबाना है
- F5 : यह Key रिफ्रेश का काम करती है.
- CTRL+1 : ब्राउज़र की पहली Tab को Open करने के लिए
- CTRL+9 : ब्राउजर की last Tab को Open करने के लिए
- CTRL+N : नई ब्राउज़र विंडो ओपन करने के लिए
- CTRL+SHIFT+B : Bookmarks को Hidden या Shown करने के लिए
- CTRL+SHIFT+O : Bookmark Manager को ओपन करने के लिए
- CTRL+K or E : Google Search करने के लिए
- SpaceBar : Web Page को निचे स्क्रॉल करने के लिए
- Shift+SpaceBar : Page को ऊपर स्क्रॉल करने के लिए
- Home : किसी भी वेब पेज के Top सेक्शन पर जाने के लिए
- End : Web Page के End में जाने के लिए
- Windows+Right Arrow : किसी ब्राउज़र या विंडो की स्क्रीन को Right Side में आधा करना हो.
- Windows+Left Arrow : किसी ब्राउजर या विंडो की स्क्रीन को Left Side में आधा करना हो
- Windows+Print Screen : Screen का Screenshot लेने के लिए
अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.
ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.
हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद