WhatsApp तो आजकल हर कोई इस्तेमाल करता है. WhatsApp सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप है. अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते हो तो आप के फ़ोन में Storage की दिक्कत सामने आती ही होंगी.
Android और iOS यूजर्स के लिए स्टोरेज की समस्या खत्म करने के लिए वॉट्सऐप नए Features पर काम कर रहा है. जिसका नाम है Storage Usage Tool. इस नए Features को हाल ही में वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड बीटा User के लिए जारी किया है. जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. WABetaInfo ने Twitte करके इस नए फीचर की जानकारी दी है.
WAbetainfo के मुताबिक वॉट्सऐप के यह नए फीचर से यूजर्स अपने फोन में WhatsApp स्पेस खाली कर पाएंगे. इसके अलावा फॉरवर्डेड Messages और लार्ज फाइल्स को भी आसानी से सर्च कर पाएंगे. इस नए Features में यूजर्स के पास Message रिव्यू का ऑप्शन होगा और आप उन फाइल्स को डिलीट कर पाएंगे जिनकी आपको जरूरत नहीं है.
Click Below to Know
इस Features में ‘Forwarded Files’ रहेंगी जिसमें यह जानकारी रहेगी कि ये फाइल्स कितनी स्टोरेज इस्तेमाल कर रही हैं. और साथ ही में बड़ी फाइल्स और उनके द्वारा खपत की जाने वाली स्टोरेज की जानकारी भी रहेगी. नए टूल के साथ पुराना फीचर भी उपलब्ध रहेगा जिसके जरिए यूजर्स हर चैट में इस्तेमाल की गई स्टोरेज को ट्रैक कर पाएंगे.
साथ ही में WhatsApp अपने कई Bugs भी फिक्स कर रहा है और User Experience को Smooth कर रहा है. आने वाले फीचर्स में UI इंप्रूवमेंट्स, ग्रुप कॉल के लिए अलग रिंगटोन और कैमरा शॉर्टकट जैसे नए Features भी शामिल होंगे.