Samsung Galaxy A31 Launched in India : Specifications, Price In Hindi

Share Our Post On

Samsung Galaxy A31 हुआ Launched, 5000mAh की बड़ी बैटरी

Samsung Galaxy A31 Diffrent Verient

Samsung ने Samsung Galaxy A31 को भारत में आज 4 जून को लॉन्च कर दिया गया है. Galaxy A31 पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A30 का Upgraded Version है. Galaxy A31 में Waterdrop Notch के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है जो Fast Charging को Support करती है. Samsung Galaxy A31 लेटेस्ट Android 10 के साथ आता है.

Samsung Galaxy A31 Specification :-

Galaxy A31 में Dual SIM सपोर्ट के साथ माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिलता है. इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 10 आधारित One UI है. Samsung Galaxy A31 में 6.4 Inch की सुपर एमोलेड Full HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है.

इसमें MediaTek Helio P65 Octa-Core Processor दिया गया है. फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी साथ में 512 GB के Micro SD Card का सपोर्ट भी मौज़ूद है. Samsung Galaxy A31 की बैटरी 5,000 एमएएच की है. बैटरी 15 वॉट की Fast Charging सपोर्ट के साथ आती है और इसमें USB Type-C का भी सपोर्ट दिया गया है.

Samsung Galaxy A31 Specification

Read Also this Article :

TOP 5 BEST SMART PHONE UNDER RS.15000

Samsung Galaxy A31 का कैमरा :-

अब बात करते है Galaxy A31 के कैमरा सेटअप की बात करें तो Phone में चार Rear कैमरे हैं जिनमें Rear कैमरा 48 Megapixels प्राइमरी कैमरा है.

दूसरा लेंस 8 Megapixels का Altra Wide Angle, तीसरा लेंस 5 Megapixels का मैक्रो कैमरा और चौथा लेंस 5 Megapixels का डेप्थ सेंसर है.

Front Side पर सेल्फी के लिए वाटरड्रॉप नॉच के साथ आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

A31

Samsung Galaxy A31 की कीमत :-

Samsung Galaxy A31 की कीमत भारत में 21,999 रुपये है और इस कीमत में आपको 6 GB RAM के साथ 128 GB की स्टोरेज मिलेगी. यह Phone Prism Crush Black, Prism Crush Blue और Prism crush white कलर वेरियंट में मिलेगा. फोन की बिक्री चार जून से Amazon, Flipkart, और Samsung के Online स्टोर के साथ Offline Retail stores से होगी.

Samsung A31 Battery

फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, सैमसंग पे और 3.5 MM का हेडफोन जैक दिया गया है. फोन 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो 15वॉट की Fast Charging को सपोर्ट करती है. फोन का वजन 185 ग्राम है.

अगर आप को येपोस्टपढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने या सिखने के लिए आप हमारे हमारीवेबसाइटको बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारीवेबसाइटपे Visit करने के लिए धन्यवाद


Share Our Post On