भारत सरकार द्वारा सोमवार शाम को Tiktok App पर प्रतिबंध लगाने के बाद App को Google Play Store और Apple App Store दोनों से देर रात को ही हटा दिया गया था. पर यह उन लोगों के लिए काम करना जारी रखता था जिनके पास यह पहले से ही उनके फोन पर Install था. पर अभी से 24 घंटे के अंदर अंदर TikTok ने अब भारत में काम करना पूरी तरह से बंद कर दिया है.
अब नहीं चलेगा TikTok App :
TikTok App ने Desktop Website सहित सभी Devices पर काम करना पूरी तरह से बंद कर दिया है. TikTok App की और से Users को Ban के बारे में सूचित करने के लिए App के अंदर एक Alert नोटिफिकेशन दिखयी दी जाती है.
Read Also this Article :
TikTok सहित 59 Chinese Apps पर भारत सरकार ने लगाया प्रतिबंध, क्या होगा असर
TikTok App पर अब एक Alert नोटिस के साथ Network Connection Error दिखाता है. जिसमें लिखा है.,
“ Dear User, 29 जून, 2020 को Government Of India ने TikTok सहित 59 App को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है. हम भारत सरकार के निर्देशों का अनुपालन करने की प्रक्रिया में हैं और सरकार के साथ काम कर रहे हैं ताकि इस मुद्दे को बेहतर ढंग से समझा जा सके और कार्रवाई का एक मार्ग तलाश सकें. भारत में हमारे सभी उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. टिक्कोट इंडिया टीम.”
App में अब कोई Video Load नहीं हो रहा है, और इसके बजाय एक Network Connection Error दिखाता है. ये नोटिस Tiktok Website और App में TikTok India Team के द्वारा दिखाई दे रहा है. उसी सूचना को App User को एक Notification भी भेजा गया है.
TikTok के अलावा Indian Government ने ShareIt, UC Browser, Shein, Club Factory, Clash of Kings, Helo, Mi Community, CamScanner, ES File Explorer, VMate, सहित अन्य चीनी ऐप्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार का दावा है कि ये App भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रही हैं.