X

Samsung Galaxy Note 9 With 6.4-Inch Display Launch : Specifications and Price In Hindi

New York में आयोजित एक इवेंट में आज सैमसंग ने अपने नए Unpacked गैलेक्सी स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 9 को लॉन्च कर दिया है। इस 6.4 इंच के बड़े Samsung Galaxy Note 9 के 2 वेरिएंट सैमसंग ने
लॉन्च किए है और साथ में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इस गैलेक्सी 9 में S पेन के साथ फोन में ड्यूल सिम की सुविधा दी हुई है।

Samsung Galaxy Note 9 की Full Specification :

सब से पहले Samsung Galaxy Note 9 की डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में 6.4 इंच का Quad Super Amoled Infinity Full HD Display दी गयी है। इसका एक्सपेक्ट रेश्यो 18:9 दिया गया है। अब बात करे इस Galaxy नोट 9 के प्रोसेसर की तो अमेरिका और दूसरे देश में Snapdragon 845 और भारत में Exynos 9810 प्रोसेसर के साथ मिलेगा। सैमसंग ने Samsung Galaxy Note 9 के 2 वेरिएंट लॉन्च किए है। जिसमे 6 GB रेम के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज और 8GB रेम के साथ 512 GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। जिसमें 512 GB तकका Micro SD Card लगा के स्टोरेज को आप 1TB कर सकते हो।


अब बात करे Samsung Galaxy Note 9 के कैमरा की तो दोनों ही वेरिएंट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Samsung Galaxy Note 9 के रियर कैमरा में दोनों ही सेंसर 12 Megapixel का f/1.4 – f/2.4 के अपर्चर के साथ आते है। Front Camera 8 Megapixel का दिया गया है। जिसका अपर्चर f/1.7 दिया गया है। Samsung के इस Galaxy Note 9 में 4000 MAh की बैटरी दी गयी है।

Samsung के Galaxy Note के साथ जो S पेन मिलता है उसको भी इस बार Galaxy Note 9 में बहुत कुछ बदलाव किया है और कुछ नए फीचर भी दिए गए है। जैसे की ये नोट 9 का S पेन Bluetooth सपोर्ट भी करेगा। इस तरह के और भी कई नए अपडेट इस S पेन में किये गए है। Samsung ने इवेंट में ये भी बताया है कि ये S Pen को 40 सेकंड चार्ज करने पर 30 मिनिट तक ये पेन को इस्तेमाल कर पाएंगे। इस S पेन को चार्ज करने के लिए सिर्फ आप को पेन को मोबाइल में लगाना है।


Samsung Galaxy Note 9 एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ सैमसंग के UI 9.5 पे चलेगा। साथ में Bixby 2.0 के साथ एक हार्डवेयर बटन भी दिया गया है। Samsung Galaxy Note 9 में USB Type-C Charging Port , Fast Charging और 3.5MM का हैडफ़ोन जैक भी दिया गया है। Samsung Galaxy Note 9 Market में Coral Blue, Lilac Purple , Midnight Black और Lavender Copper कलर में देखने को मिल सकता है।
अब बात करे इस Samsung Galaxy Note 9 के प्राइस की तो 6 GB रेम वाले वेरिएंट की प्राइस $999.99 यानि इंडियन रुप्पे में 68760 और 8 GB रेम वाले वेरिएंट की प्राइस $ 1249.99 यानि इंडियन रुप्पे में 85950 रखी गयी है।

Categories: New Launch News