X

Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra Launch, जानें Price और Specification

 

Samsung ने Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra को लॉन्च कर दिया हैं. गैलेक्सी नोट 20 को पिछले साल के Galaxy Note 10 का अपग्रेड है और गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा Galaxy Note 10+ का अपग्रेड है. Galaxy Note 20 में 8 जीबी रैम और Galaxy Note 20 Ultra में 12 जीबी रैम देखने को मिलती है. दोनों नए गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ के फोन S Pen के साथ आते हैं और इनमें होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है. Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra दोनों ही 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं.

 

Samsung Galaxy Note 20 Full Specifications :

Samsung Galaxy Note 20 में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) इन्फिनिटी-ओ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले दिया गया है. जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. Galaxy Note 20 में Samsung Exynos 990 का Processor दिया गया है. फोन 8 जीबी रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है. इस Galaxy Note 20 में ई-सिम का Support भी दिया गया है. Galaxy Note 20 Android 10 पर आधारित वन यूआई पर चलता है. इसके अलावा फोन का Dimension 161.1×75.2×8.3 मिलीमीटर और वज़न 198 ग्राम है.

 

 

Camera Setup :

Samsung Galaxy Note 20 में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है. जिसमें पहेला कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. और Phone का दूसरा कैमरा डुअल-पिक्सल ऑटोफोकस के साथ आने वाला 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ और और तीसरा कैमरा f/2.2 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल Setup के साथ आता है.

Galaxy Note 20 के Front Camera Setup में 10 मेगापिक्सल f/2.2 अपर्चर का सेल्फी कैमरा दिया है. जिसमे डुअल पिक्सल ऑटोफोकस शामिल है. Samsung Galaxy Note 20 में 30x Space Zoom का सपोर्ट भी दिया गया है.

 

Specification

Samsung Galaxy Note 20

Samsung Galaxy Note 20 Ultra

Display

6.70 - inch ( 1080 x 2400 pixels )

6.90 - inch ( 1440 x 3200 pixels )

Processor

Samsung Exynos 990

Qualcomm Snapdragon 865+

Front Camera

10MP ( f/2.2, 1.22-micron )

10MP ( f/2.2, 1.22-micron )

Rear Camera

12MP + 64MP + 12MP

108MP + 12MP + 12MP

Battery Capacity

4300mAh

4500mAh

RAM

8GB

12GB

Storage

256GB + microSD

128GB + microSD

Oprating System

Android 10 / One UI

Android 10 / One UI

Sensor & Connectivity

Face unlock, In-Display Fingerprint Sensor, Proximity sensor, Ambient light sensor, Compass, Accelerometer, Gyroscope, Barometer 

Wi-Fi, GPS, Bluetooth, NFC, USB Type-C

Face unlock, In-Display Fingerprint Sensor, Proximity sensor, Ambient light sensor, Compass, Accelerometer, Gyroscope, Barometer 

Wi-Fi, GPS, Bluetooth, NFC, USB Type-C

Release Date

5th August 2020

5th August 2020

Colours

Mystic Bronze, Mystic Gray, Mystic Green

Mystic Black, Mystic Bronze, Mystic White

Price

INR. 70499

INR. 97,999

 

Read Also this Article :

भारत सरकार ने की 47 Chinese Apps बैन, PUBG Ban In India ?

 

Other Features :

Samsung Galaxy Note 20 में कनेक्टिविटी की बात करे तो फ़ोन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया हैं. फोन में Front में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. Galaxy Note 20 में Face unlock, In-Display Fingerprint Sensor, Proximity Sensor, Ambient light Sensor, Compass, Accelerometer, Gyroscope, Barometer जैसे सारे Sensor दिए गए है.

 

 

सैमसंग के इस फ़ोन के अन्य फीचर्स की बात करे तो गैलेक्सी नोट 20 S Pen के साथ आता है. इस में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का फीचर भी शामिल है, जो आपको अपने लिखे नोट्स को वर्ड या पावरपॉइंट फाइल में बदलने का फीचर देता है. इसके अलावा, फोन एक एडवांस सैमसंग नोट्स ऐप के साथ आता है, जिससे आप आसानी अपने नोट्स को व्यवस्थित कर सकते हैं. Samsung Galaxy Note 20 में 4300mAh की बैटरी मिलती है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

 

Samsung Galaxy Note 20 की Price :

अब Samsung Galaxy Note 20 की कीमत की बात करे तो $999.99 ( INR. 75,400 ) रखी गयी है. यह Price 5जी वेरिएंट की है. जिसमे 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है. Samsung Galaxy Note 20 का 5G मॉडल 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आता है. इसके 4जी वेरिएंट में 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. Galaxy Note 20 को मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ब्रॉन्ज़ और मिस्टिक ग्रीन ऐसे तीन Colour वेरिएंट में उपलब्ध कराए जाएंगे.

 


Samsung Galaxy Note 20 Ultra Full Specifications :

Samsung Galaxy Note 20 Ultra में 6.9 इंच का WQHD (1,440×3,200 पिक्सल) इन्फिनिटी ओ डायनामिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले दिया गया है. जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. Galaxy Note 20 Ultra में Qualcomm Snapdragon 865+ का Processor दिया गया है. फोन में 12 जीबी RAM के साथ 256 GB और 512 GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के सपोर्ट के साथ ई-सिम का Support भी दिया गया है.

Galaxy Note 20 Ultra 5G में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज के साथ 12 जीबी रैम का Option भी दिया गया हैं. इसके 4जी वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज का Option मिलता है. सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 Ultra एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई पर चलता है. इसके अलावा फोन का डायमेंशन 1164.8×77.2×8.1 मिलीमीटर वज़न 213 ग्राम है.

 

Camera Setup :

Samsung Galaxy Note 20 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें पहेला कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलता है. और Phone का दूसरा कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर देखने को मिलता है. जिसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 50x स्पेस ज़ूम का सपोर्ट दिया गया है.

 

 

Samsung Galaxy Note 20 Ultra में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया है. Phone का तीसरा कैमरा एक लेज़र ऑटोफोकस मॉड्यूल के साथ आता है. साथ ही इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का Option भी दिया गया है.

 

Other Features :

Samsung Galaxy Note 20 में कनेक्टिविटी की बात करे तो फ़ोन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया हैं. इसके अलावा Nte 20 Ultra में वायरलेस DeX का सपोर्ट भी देखने को मिलता है जो गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा को मिनी पीसी में बदल देता है. फोन में Front में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. Note 20 Ultra में Face unlock, In-Display Fingerprint Sensor, Proximity Sensor, Ambient light Sensor, Compass, Accelerometer, Gyroscope, Barometer जैसे सारे Sensor दिए गए है.

 

 

Samsung के इस फ़ोन के अन्य फीचर्स की बात करे तो फाइल ट्रांस्फर के अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में अल्ट्रा-वाइड बैंड ( UWB ) का भी सपोर्ट दिया गया है जो फाइलों को तेज़ी से ट्रांस्फर करने में मदद करता है. गैलेक्सी नोट 20 S Pen के साथ आता है. इस में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का फीचर भी शामिल है, जो आपको अपने लिखे नोट्स को वर्ड या पावरपॉइंट फाइल में बदलने का फीचर देता है.

इसके अलावा फोन एक एडवांस सैमसंग नोट्स ऐप के साथ आता है जिससे आप आसानी अपने नोट्स को व्यवस्थित कर सकते हैं. Samsung Galaxy Note 20 Ultra में 4,500mAh की बैटरी मिलती है जो फास्ट वायर्ड और वायरलेस दोनों चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

 

Samsung Galaxy Note 20 Ultra की Price :

Samsung Galaxy Note 20 Ultra के शुरुआती वेरिएंट की कीमत $1,299.99 ( INR. 97500 ) रखी गयी है. यह वेरिएंट भी 128 जीबी स्टोरेज के साथ देखने को मिलता है. Galaxy Note 20 Ultra को मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ब्रॉन्ज़, मिस्टिक व्हाइट ऐसे तीन Colour वेरिएंट में उपलब्ध कराए जाएंगे.

 

Availiblity :

Samsung Galaxy Note 20 सीरीज़ की भारत में कीमत और उपलब्धता की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि यह फोन इस महीने के अंत तक भारत में आ जाएगा.