PUBG Mobile ने आखिरकार अपने नए गेम का खुलासा कर ही दिया है. लॉन्च हो रहे इस PUBG New State नए गेम को PUBG 2 भी माना जा रहा है. PUBG Mobile ने अपने Official Facebook और Instagram से बताया है कि नया गेम PUBG New State तैयार है. इसमें कई नए फीचर दिए जा रहे हैं.
PUBG New State एक Futuristic Mobile Game है. इसमें गेमर्स 2051 में लड़ाई करेंगे. इस बार नए मैप्स और हथियार भी दिए जा रहे हैं. Trailer में मौजूदा PUBG Mobile जैसा ही Battle Royale Theme दिखाई देता है, लेकिन क्योंकि यह 2051 पर सेट है, इसलिए हथियारों से लेकर गाड़ियों तक सब कुछ आधुनिक है. इसमें प्लेयर्स को ‘Troi’ में उतार दिया जाता है, जो गेम के मैप का नाम हो सकता है.
Modern Weapons और Modern Vehicles के साथ गेम में कई गैजेट्स भी दिखाई देते हैं. नया गेम काफी हद तक PUBG MOBILE जैसा लगता है. PUBG New State इस साल ही सभी Android और iOS यूजर्स को मिलेगा. इस साल PUBG New State का Alpha Test Launch हो जाएगा.
PUBG New State के लिए Gamers इस गेम के लिए Pre-Order कर सकते हैं. इसके लिए Gamers को newstate.pubg.com में जाना होगा. यह फिलहाल Indian Play Store पर Available नहीं हुआ है.
अगर आप को ये पोस्ट पढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.
ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.
हमारी वेबसाइट पे Visit करने के लिए धन्यवाद