X

WhatsApp को Landline Number से इस्तेमाल करने का तरीका

 

आज कल की Digital Life में सभी लोगो के पास Android Phone है. उसमे आप सभी WhatsApp तो इस्तेमाल करते ही होंगे. ज्यादातर लोग WhatsApp का इस्तेमाल अपने जान-पहचान के लोगों से संपर्क या बातचीत करने के लिए और अपने Business के लिए भी किया जाता हैं. आज कल WhatsApp में बहुत सारे नए फीचर आ रहे है. WhatsApp अपने User को मैसेज के साथ – साथ Video Call और Voice Calling करने की सुविधा भी देता है.

 

Business Man से लेकर छोटे व्यापारी अपने मोबाइल नंबर को ही WhatsApp Number ही इस्तेमाल करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि जिस Number से WhatsApp चला रहे है उस पर बहुत सारे फ्रॉड कॉल आने लगते है तब हम बहुत परेशान हो जाते है और हमको अपना प्राइवेट नंबर चेंज करना पड़ता है. पर अब आप अपने Landline Number को WhatsApp Business App से जोड़ सकते हैं. तो चलिए जानते है की आखिर कैसे अपने Landline Number पर WhatsApp इस्तेमाल कर सकते है.

 

Read Also this Article :

Amazing Facts About Mobile Phones In Hindi

क्या आपको पता है कि WhatsApp को Landline Number से भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आप अपने WhatsApp Mobile नंबर को छिपाए रखना चाहते हैं या अपने ऑफिस के Number से WhatsApp चलना चाहते है पर आप के ऑफिस या दूकान में Landline Connection लिया हुआ है और आप उस Landline Number से WhatsApp Account Open करना चाहते हो तो आप अपने WhatsApp को अपने लैंडलाइन नंबर से बहुत आसानी से चला सकते है.

 

 

आप अपने Mobile में किसी थर्ड पार्टी App को Download किये बिना Landline Number से WhatsApp Account Open कर सकते है. आप लोग सोच रहे होंगे की Landline Number पर OTP कैसे आएगा और बिना OTP के हम WhatsApp Account कैसे Open करेंगे. आप बस इस Article को पूरा पढ़िए आप बहुत ही आसान तरीके से अपने Landline Number पर WhastApp Account बना पाएंगे.

Landline Number से WhatsApp इस्तेमाल करने का Best तरीका :-

1. सबसे पहले अपने Android Mobile में WhatsApp App या WhatsApp Businee App को Install कर लें.

 

2. इसके बाद WhatsApp App ओपन कीजिये और इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा. यहां पर आप अपने मोबाइल नंबर की जगह Landline Number डालिये. बस एक बात का ध्यान रखना की आप अपने Landline Number को अपने STD PinCode के साथ लिखना होगा.

 

3. बाद में आप को WhatsApp App में Number Verification का पूछा जाएगा. क्योंकि आपने लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल किया है. इसलिए SMS तो नहीं आएगा. लेकिन WhatsApp पहले SMS ही भेजता है.

 

4. फिर 1 मिनट बाद उसमे आप को SMS या Calling Option दीखायी देगा. यहां पर आप “Call Me” पर क्लिक करना है.

 

5. आप जैसे ही ” Call Me ” Option Select करेंगे तुरंत ही आपके Landline Number पर कॉल आ जाएगा. यह एक Automatic Voice Call होता है. इसमें आपको 6 Digit का Verification Code बताया जाएगा.

 

6. आप इसी Verification Code को WhatsApp App में डाल दें.

 

7. इसके बाद आप का WhatsApp Account Landline Number से बन जाएगा. बाद में यहाँ पे आपको अपना नाम और प्रोफाइल सेलेक्ट करने को बोलेगा तब आप अपना नाम और प्रोफाइल सेलेक्ट करले.

 

बस हो गया आपका Landline Number वाला WhatsApp Account Open. बस आप अब WhatsApp के सारे फीचर इस्तेमाल कर सकते है.

 

अगर आप को ये पोस्ट पढ़ के कुछ नया जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने या सिखने के लिए आप हमारे हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

हमारी वेबसाइट पे Visit करने के लिए धन्यवाद

View Comments (1)