X

How to Type in Hindi on Android Smartphone

Smartphone पर हिंदी, गुजराती या कई और भाषा में Type कैसे करे


Android फोन पर Hindi, Gujarati या कई और भाषा में टाइप करने के लिए Online बहुत Application मौजूद हैं. कई लोग Hindi या अपनी Reginal Language में टाइप करने के लिए Unauthantic App Download कर लेते हैं उसमे आपके फोन की Security का भी खतरा रहता है.


Smartphone पर हिंदी, गुजराती या कई और भाषा में टाइप करे :-

Smartphone पर हिंदी, गुजराती या कई और भाषा में Type करने के लिए आप सभी को एक Google Official Android App डाउनलोड करनी होगी. जिसका नाम है Google Indic Keyboard. इस कीबोर्ड को आप अपने Normal कीबोर्ड की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हो.

 


Google Indic Keyboard को मोबाइल में कैसे डाउनलोड करे :-

 

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड प्लेस्टोर पे जाना होगा.

 

  • एंड्राइड प्लेस्टोर पे जाने के बाद आपको Google Indic keyboard सर्च करना होगा.

 

 

 

  • सर्च करने के बाद आपको जो पहेली गूगल की एप्लीकेशन दिखेगी उसको डाउनलोड करले.

 

  • एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करे.

 

  • Google Indic keyboard एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आप को सबसे पहले Enable In Setting ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे.

 

  • उस पर क्लिक करने बाद अपने फ़ोन का Manage Keyboards ओपन होगा उसमे आपको Google Indic keyboard वाले ऑप्शन को Enable करना है.

 

  • Google Indic keyboard वाले ऑप्शन को Enable करने के बाद में Select Input Method वाला ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है.

 

 

 

  • उसमे आपको English & Indic Languages Google Indic Keyboard पर सिलेक्ट करना है.

 

  • बाद में आपको Select Input Language पर क्लिक करना है और उसमे आपको Use System Languages को Disable करना है.
  • उसके बाद निचे दिए गए Active Input Methods में जो भी Language सिलेक्ट करनी है उसे Enable करदे.

इसमे आपको English & Indic Languages को इनेबल ही रखना है इससे आपको अगर कभी इंग्लिश में टाइप करना पड जाए तो आप आसानी से इसी कीबोर्ड में इंग्लिश में भी टाइप कर सकते हो.

 


लो बस हो गया आपके फ़ोन में Reginal Language Keyboard ऑन. बस अब आप अपने फोन पे हिंदी, गुजराती या अन्य कई और भाषा में टाइप कर सकेंगे. जैसे हम Normal Type करते है इसी तरह आपको Google Indic Keyboard में टाइप करना है.

 

अगर आपको अपनी Reginal Language कीबोर्ड मेसे इंग्लिश कीबोर्ड में वापिस आना होतो इसके लिए आपको Keyboard में दिए गए Browser वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आसानी से आपका Normal Keyboard ओपन हो जाएगा.

 

देखाना कितना आसान है अपने Smartphone में अपनी भाषा में टाइप करना.

 


 

मुझे उम्मीद है कि आप को समझ में आ गया होगा की Smartphone पर हिंदी, गुजराती या कई और भाषा में Type कैसे करे.

 

Google Indic Keyboard Active करने में या इस्तेमाल करने में आपको समस्या आये तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते है में जरूर से आपकी कमेंट का Replay दूंगा.

 

अगर आप को ये पोस्ट पढ़ के कुछ नया सीखने को या जानेको मिला है तो जरूर से इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ शेयर करे.

 

ऐसे ही कुछ नयी बात जानने या सिखने के लिए आप हमारे हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.

 

हमारी वेबसाइट पे Visit करने के लिए धन्यवाद

View Comments (1)

  • I just want to mention I am just beginner to blogging and site-building and definitely loved this web-site. Very likely I’m going to bookmark your website . You actually come with great articles and reviews. Thanks for sharing your web page.