आप के Phone में कई Google की Apps तो होगी ही. जिनमे Google अपनी Google Photo App को Update करने वाला है. इस अपडेट में Google अपनी Google Photo App के लोगो को Change करेगी और साथ ही में App की Design में भी Changes देखने को मिलेंगे. Users को Updated App में नया Map view, New Icons और Phtos को Organize करने के लिए Three Tabs का Option भी देखने को मिलेगा.
Google ने अभी तक New Update को जारी किया नहीं है पर जल्दी ही Users के लिए New Update अगले सप्ताह में जारी करेगी. तो आज इस Article में जानते है की आखिर Google Photo App में कोनसे नए New Update देखने को मिलेंगे.
Google Photo App New Feature :
(1) डिजाइन ( Design )
Users को New Google Photo App में Search और Library Page जैसे तीन टैब का लेआउट मिलेगा. Users को इसमें Photo और Video पहले की जगह अब ज्यादा बड़ी दिखाई देंगी. साथ ही Photo और Video के बीच Space भी कम होगा. इसके अलावा Photo Tab में Large Thumbnails और दूसरी Mobile Gallery की तरह Auto Video Play का Feature भी देखने को मिलेगा.
(2) मेमोरीज फीचर ( Memories Feature )
New Google Photo App में Memories Feature को जोड़ा गया है. User इस Feature के जरिए पिछले वर्षों की अपनी पुरानी यादें ताजा कर सकता है यानी अपने पुराने Photos और Videos को देख पाएंगे.
Read Also this Article :
TikTok भारत में पूरी तरह से चलना हुआ बंध
(3) लाइब्रेरी टैब फीचर ( Library Tab Feature )
Google Photo App में लाइब्रेरी टैब फीचर को जोड़ा गया है. User इस फीचर के जरिए अपनी तस्वीरों और वीडियो को एलबम के रूप में देख पाएंगे. साथ ही इससे वह आसानी से अपनी पुरानी तस्वीरों को भी खोज सकेंगे.
(4) मैप व्यू फीचर ( Map View Feature )
Google ने Users की सुविधा के लिए Google Photo App में Map View को जोड़ा है. Users मैप व्यू के जरिए यह देख सकेंगे कि उन्होंने फोटो कहां क्लिक की हैं. हालांकि, इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को अपने फोन की लोकेशन को ऑन करना होगा.
ऐसे ही कुछ नयी बात जानने के लिए आप हमारे हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते है और Notification भी ओन कर सकते है.
हमारी वेबसाइट पे Visit करने के लिए धन्यवाद