Vivo Nex Launched in India : Selfie Camera , 8GB of RAM , Price & Specifications In Hindi

Share Our Post On

Vivo ने आज अपना नया स्मार्टफोन Vivo Nex को भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo Nex स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर , पॉप-सेल्फी कैमरा , Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम शामिल

हैं। लॉन्च इवेंट में Vivo ने दावा किया है कि इस फ़ोन मेंकूलिंग सिस्टमहोने की वजसे इस फ़ोन परलंबे वक्त तक गेम खेलने के बाद भी ये फोन गर्म नहीं होगा।

Vivo Nex की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर :

सब से पहले VivoNex की कीमत की बात करे तो ये फ़ोन 44,990 रुपये में 21 जुलाई से ई-कॉमर्स साइट Amazon और Company Ki Official Website पर मिलेगा। बाद में फोन कुुुछ रिटेल स्टोर में भी उपलब्ध कराया जाएगा। Amazon पर प्री-ऑर्डर बुकिंग आज शुरू हो जाएगी। भारत में Vivo Nex का सिर्फ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है। लॉन्च ऑफर में एक्सचेंज पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट , बिना Intrest ईएमआई , वन टाइम मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट , एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ कैशबैक और बायबैक जैसी ऑफर दी गयी हैं।

Vivo Nex Full Specification :

Vivo Nex में ड्यूल सिम के साथएंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 है। इस फ़ोन की डिस्प्ले की बात करे तो6.59 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है। इसका Aspect Ratio 19.3:9 है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 845 का प्रोसेसर दिया गया है। जिसकी क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। फ़ोन में 8 जीबी की रैम के साथ128 जीबी की Internal स्टोरेजदी गयी है।फोन में माइक्रोएसडी कार्ड कासपोर्ट नहीं है।

अब इस फ़ोन के कमरे की बात करे तोकंपनी ने इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है। Vivo Nex का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है जोपोर्ट्रेट बोकेह , एआर स्टीकर्स और फेस ब्यूटी के साथ आता है। अब Rear Camera की बात करे तो Front Side पे ड्यूल कैमरा दिए गए है।प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल दिया गया है औरसेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। RearCamera सेटअप LED लाइट के साथ आता है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह पोर्ट्रेट बोकेह , एआर स्टीकर्स , स्लो मोशन और बैकलाइट HDR के साथ आता है।Vivo ने अपने नेक्स स्मार्टफोन का सिर्फ एक वेरिएंट ही मार्केट में उतारा है।

Connectivity Feture में डुअल 4जी VoLTE , वाई-फाई 8 , ब्लूटूथ 5.0 , जीपीएस , USB Type C और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर , एंबियंट लाइट सेंसर , डिजिटल कंपास , प्रॉक्सिमिटी सेंसर और वर्चुअल जायरोस्कोप जैसे सेंसर दिये गए है। स्मार्टफोन का वज़न 199 ग्राम हे और फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।


Share Our Post On