15 Most Useful Apps For Android – In Hindi
15 Best Android Apps :
(1) Alarmy : इस एंड्राइड एप्लीकेशन को इस्तमाल करने से आप की सुबह जल्दी ना उठने की खराब आदत को जल्दी से सुधार सकते हो. अगर आप सुबह लगाये गए Alarm को बार बार बंध करके सो जाते हो तो इस एंड्राइड एप्लीकेशन की मदद से आप एक ही बार में सुबह जल्दी उठ जाओगे. इस एप्लीकेशन में ऐसे कई feture है जिस की मदद से आप अपने Alarm को स्किप नहीं कर सकोगे और जब तक आप उठ के Alarm बंध नहीं करोगे तब तक आपका Alarm बंध नहीं होगा.
Download Link :Click Here
(2) LastPass Password Manager : इस एप्लीकेशन कीमदद से आप अपने सारे अकाउंट के पासवर्ड सेव कर सकते हो और अपने अकाउंट के पासवर्ड को और स्ट्रोंग बना भी सकते हो. इस एप्लीकेशन में आप अपने Google , FaceBook जैसे सारे सोशल मीडिया ओर कई अकाउंट के पासवर्ड को सेव और न्यू बना भी सकते हो. अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हो तो ये एप्लीकेशन आप को बहुत ही मददरूप रहेगी.
Download Link :Click Here
(3) Emoji Maker :इस एप्लीकेशन से आप अपने Social मीडिया के लिए नयी नयी एमोजी बना सकते हो. आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपनी खुद की नयी एमोजी बनाके अपने फ्रेंड को चोका सकते हो. इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मित्रो के साथ नयी एमोजी बनाके मजाक कर सकते हो.
Download Link :Click Here
(4)Files Go by Google : अगर आप के फ़ोन में स्टोरेज की समस्या बार बार आती रहेती है तो इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फ़ोन में डुप्लीकेट फोटो , विडियो को ऑटोमेटिकली डिलीट कर सकते हो. गूगल की ये फाइल्स गो एक फाइल मेनेजर एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन का इस्तमाल करने से आप अपने फ़ोन में एक ही फोटो दो – तिन बार है उसको बहुत ही आसानी से डिलीट भी कर सकते हो और इस एप्लीकेशन का साइज़ भी बहुत कम है और इस का इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल और आसान है.
Download Link :Click Here
(5) Google Keep : इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने नोट्स बना सकते हो. Google Keep एप्लीकेशन में नोट के साथ साथ किसी भी इम्पोर्टेन्ट नोट का रिमाइंडर भी भर सकते हो. नोट के साथ किसी भी नोट की फोटो भी लगा सकते हो. कोई भी इम्पोर्टेन्ट नोट को पिन करके सब से पहेले रख सकते हो. किसीभी नोट को ग्रुप में भी सेव करने का Feture इस गूगल की एप्लीकेशन में दिया गया है. इस एप्लीकेशन को आप जरुर से Try कीजियेगा.
Download Link :Click Here
(6) Zedge : Zedge एप्लीकेशन की मदद से आप अपने Favourite Ringtone , Wallpapers , Video Wallpapers , Notifications Tone , Icone Etc. बहुत ही सरल तरीके से डाउनलोड कर सकते हो. फ़ोन की रिंगटोन , Notification Tone से लेके Wallpapers एक ही एप्लीकेशन में आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.
Download Link :Click Here
(7) Sukhad Yatra : अगर आप ड्राईवर हो या आप बार बार अपने वहिकल से ट्रावेलिंग करते हो तो ये एप्लीकेशन आप के लिए बहुत ही Usefull रहेने वाली है. ये एप्लीकेशन Government Of India की ऑफिसियल एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन में आप को हाईवे की ट्राफिक से लेके कितने टोल – टैक्स आयेंगे और कितना टोल पे करना है इसके बार में सारी जानकारी मिलती है. अगर हाईवे के बिच में कुछ पेट्रोल या Constraction काम चल रहा है उसकी जान कारी भी आप को पहेले से दे देंगी. इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करने के बाद और भी कई Feture आप को देखने को मिलेगे.
Download Link :Click Here
(8) Cricbuzz : अगर आप क्रिकेट के दीवाने हो तो ये एप्लीकेशन आप के लिए बहुत ही काम की है. इस एप्लीकेशन में आप कही से भी अपने फ़ोन में लाइव क्रिकेट स्कोर देख सकते हो. कोनसी मैच कब है ये सब जान कारी आप को इस एप्लीकेशन में मिल जायेगी. अगर आप के फ़ोन में स्टोरेज कब है तो आप इस एप्लीकेशन का लाइट वर्शन भी इस्तमाल कर सकते हो.
Download Link :Click Here
(9) Printer Share : आप को प्रिन्ट निकाल ने के लिए बार बार अपना कंप्यूटर और लेपटोप ओन करना पड़ रहा है और इसमें आप को कभी जल्दी Urgent प्रिन्ट निकाल नि हो तब दिक्कत हो रही है तो आप PrinterShare एप्लीकेशन का इस्तमाल कर सकते है. इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फ़ोन से ही प्रिंटर को कनेक्ट करके अपने फ़ोन से ही प्रिन्ट निकाल सकते हो.
Download Link :Click Here
(10) mParivahan : इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी कार या बाइक के ओनर का नाम जान सकते हो. ये एप्लीकेशन Government Of India की ऑफिसियल एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन में आप अपने नजदीकी RTO ऑफिस का पता भी लगा सकते हो. इस mParivahan एप्लीकेशन में आप ड्राइविंग लाइसेंस , रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जैसी कई जानकारी अपने फ़ोन से ही प्राप्त कर सकते हो.
Download Link :Click Here
(11) Grambox : ग्राम्बोक्स एप्लीकेशन की मदद से आप Instagram में नए तरीके की पोस्ट बना सकते हो. इस एप्लीकेशन से आप किसीकी भी प्रोफाइल पिक्चर को पूरी देख सकते हो. इस एप्लीकेशन से आप अपने Instagram की पोस्ट को बिना क्रॉप किये पोस्ट कर सकते हो. और भी कई Feture आप को इस एप्लीकेशन में देखने को मिलेगे.
Download Link :Click Here
(12) Bacon Camera : आप अगर फोटो किचने और किचाने को बहुत सोखिने हो तो ये एप्लीकेशन आप के लिए बहुत ही बढ़िया रहेगी. अगर आप के फ़ोन के कैमरा में कुछ खास प्रो मोड नहीं है तो आप इस एप्लीकेशन को Use करके बहुत ही बढ़िया फोटो खीच सकते हो. आप इस एप्लीकेशन की मदद से विडियो रेकोडिंग के साथ साथ मैन्युअल मोड में बहुत ही बढ़िया फोटो खीच सकते हो.
Download Link :Click Here
(13) MP3 Cutter : आप को कोई सोंग पसंद आता है और आप उसकी रिंगटोन बनाना चाहते है तो ये एप्लीकेशन आप के लिए बहुत ही Usefull रहेगी. इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी MP3 सोंग को रिंगटोन में कट कर सकते हो. और इस एप्लीकेशन की खास बात ये है की आप को सोंग का जो पार्ट कट करना है वो पार्ट आप आसानी से कट करके उसको अपने फ़ोन की रिंगटोन बना सकते हो.
Download Link :Click Here
(14) Rewards : इस गूगल की एप्लीकेशन को Use करके आप Play Store से Paid एप्लीकेशन खरीद सकते हो. आप इस एप्लीकेशन का इस्तमाल करके गूगल ड्राइव से स्टोरेज भी खरीद सकते हो. इस एप्लीकेशन में आप को सर्वेक्षण ( Survey ) दिए जायेगे इसको आप कम्पलीट करते है तो इस के बदले में आप को पॉइंट दिए जायेगे जिस पॉइंट को आप गूगल Play Store से एप्लीकेशन खरीद में ने इस्तमाल कर सकते हो.
Download Link :Click Here
(15) Google Indic Keybord : अगर आप अपने फ़ोन में अपनी भाषा में लिखना चाहते हो तो ये एप्लीकेशन से आप अपनी मन पसंदी भाषा में टाइप कर सकते हो. ये एक कीबोर्ड एप्लीकेशन है. आप के फ़ोन में नोर्मल कीबोर्ड ही ओपन होगा पर आप जब टाइपिंग करोगे तब आप ने जो भाषा सिलेक्ट की होगी उसी भाषा में टाइप होगा.
Download Link :Click Here
दोस्तों अगर आप को हमारे ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को आप के फ्रेंड और फॅमिली मेंबर के साथ जरुर कीजिये और हमारी वेबसाइट को बुकमार्क और फ्री Subscribtion ओन करना मत भूलना. आर्टिकल को पढने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद.
Related posts:
The Best Smart Home Security Systems For 2023 : Ring Video Doorbell - A Smart Home Security Solution
How to Use Smartphone Safely ? Which App Is Not SAFE ?
Mobile Processors : What Is A Mobile Processor ? How does a processor work ? Explain In Hindi
How to Remove Gmail Account from Other Devices In Hindi
Very Nice…Thanks For this Article ��
Very Helpful Application Share