X

Samsung Launches Galaxy A9 (2018) With Four Rear Cameras & 6.3 Inch AMOLED Display – Full Specs & Price In Hindi

Samsung ने Samsung Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन को गुरुवार को लॉन्च कर दिया हे. सैमसंग के Samsung Galaxy A9 (2018) की खास बात ये है की इस फ़ोन में चार Rear कैमरा दिए गए है. ये सैमसंग का 4 Rear कैमरा वाला फ़ोन Attractive Blue , Pink और Black कलर में मिलेगा.

Samsung Galaxy A9 (2018) Full Specification & Price :

Samsung Galaxy A9 (2018) में 6.3 इंच की Full HD+ AMOLED Infinity Display दी गयी है. अब इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 710 का प्रोसेसर दिया गया है. जिसमे पहेले 4 Cores की क्लॉक स्पीड 1.7 GHz और दुसरे 4 Cores की क्लॉक स्पीड 2.2 GHz दी गयी है. साथ में ग्राफ़िक के लिए Adreno का 616 का GPU भी दिया गया है.

Samsung Galaxy A9 (2018) आप को 6 GB & 8 GB रेम के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के वेरिएंट में देखने को मिलेगा. इस फ़ोन के बैटरी बैकअप की बात करे तो Samsung Galaxy A9 (2018) में 3800 mAH की बैटरी दी गयी है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

अब बात करते है इस फ़ोन के हाईलाइट की तो इस फ़ोन में Primary Rear कैमरा 24 MP का दिया गया है. जिसका Aperture f/1.7 है. दूसरा Rear कैमरा 10 MP का Wide Angle Lens , तीसरा Rear कैमरा 8 MP का 120 Degree Ultra Wide Angle Lens और चोथा कैमरा 5 MP f/2.2 Aperture LED फ्लेश लाइट के साथ आता है. Samsung Galaxy A9 (2018) में Front कैमरा 24 MP का f/2.0 Aperture के साथ दिया गया है.

Samsung Galaxy A9 (2018) में 2 नेनो सिम और साथ में MicroSd Card स्लॉट भी दिया गया है. जिस में आप 512GB तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते हो. ये Samsung Galaxy A9 (2018) एंड्राइड 8.0 Oreo पर चलेगा. साथ में इस फ़ोन में आगे की और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

Samsung Galaxy A9 (2018) की प्राइस Europe में 599 Euros ( INR 51,000 ) , Russia में 39,990 Rubles ( INR 51,000 ) और UK में £549 ( INR 54,000 ) रखी गयी है. इन सारे देश में Samsung Galaxy A9 (2018) नवम्बर से मिलना स्टार्ट होगा. ये इंडिया में कब और किस प्राइस में आएगा ये अभी कोई कन्फर्म नहीं हुआ है. आप को क्या लगता है ये 4 कैमरा वाला सैमसंग का फ़ोन इंडिया में आएगा तो किस प्राइस में मिलेगा. आप का Feedback हमें कमेंट में जरुर बताईये.

Categories: New Launch News

View Comments (2)