Huawei Nova 3i Launched Today – Price & Specification Announced In Hindi
Chirag Purohit
Huawei Nova 3i Launched Today – Price & Specification Announced In Hindi
Huawei ने Huawei Nova 3i स्मार्टफोन को बुधवार को लॉन्च कर दिया गया। इसके साथ Huawei ने अपने Huawei Nova 3 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता का भी खुलासा किया है। Huawei Nova 3i के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह किरिन 710 प्रोसेसर , डिस्प्ले नॉच ,
19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो , और 3340 एमएएच की बैटरी है।
Huawei Nova 3i स्पेसिफिकेशन :
_______________________________
Dual सिम Huawei नोवा 3i एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलता है। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ एलटीपीएस पैनल है। यह 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के स्मार्टफोन में कंपनी ने अपने ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
अब रैम और स्टोरेज की बात करे तो 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज , 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गयी है। तीनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करते हैं।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Huawei Nova 3i में Back में डुअल रियर कैमरा दिये गए है। पहला Back कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का कंपनी ने दिया है। और Front में भी ड्यूल कैमरा दिया गया है। Front कैमरा पर पहला कैमरा 24 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ दिया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई , Dual-bend वाई-फाई 802.11एसी , ब्लूटूथ 4.2 एलई , यूएसबी 2.0 और जीपीएस भी दिया गया हैं। एक्सेलेरोमीटर , एंबियंट लाइट सेंसर , डिजिटल कंपास , जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी जैसे सारे सेंसर Huawei Nova 3i में दिए गए है। Huawei 3i में 3340 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
हुवावे नोवा 3 की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,600 रुपये) है। इस दाम में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। चीन में इस फोन की बिक्री 19 जुलाई से शुरू हो जाएगी। इसे ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और पर्पल रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
दूसरी तरफ, हुवावे नोवा 3आई की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,400 रुपये) है। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल बेचा जाएगा। इसी फोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल 2,199 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपये) में मिलेगा। इस स्मार्टफोन को घरेलू मार्केट में 10 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा। फोन ब्लैक, पर्पल और व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा। बता दें कि फोन का एक और वेरिेएंट है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
I simply want to mention I am just very new to blogging and site-building and truly loved this web page. Most likely I’m planning to bookmark your site . You definitely come with outstanding well written articles. Bless you for sharing your web site.
View Comments (1)
I simply want to mention I am just very new to blogging and site-building and truly loved this web page. Most likely I’m planning to bookmark your site . You definitely come with outstanding well written articles. Bless you for sharing your web site.